गोवा घूमने की 10 सबसे लोकप्रिय जगहें – Best Tourist Places In Goa In Hindi

Tourist Places In Goa In Hindi– गोवा भारत का छोटा सा प्रदेश है जो उत्तरी ओर महाराष्ट्र एवम पूर्वी में कर्नाटक से घिरा है इसके पश्चिम में अरब सागर है इसकी राजधानी पणजी है भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा जितना खुबसूरत समुद्री तटो के लिए अजना जाता है उतना ही यहाँ के खुले पन के लिए भी जाना जाता है

भारत के दुसरे राज्यों की तुलना में गोवा में सबसे अधिक चर्च है जिनमे कुछ प्रसिद्ध चर्च के नाम बैसिलिका ऑफ़ बोम जीसस और पंजिम चर्च गोवा भारत का सबसे जाना माना पर्यटन स्थल है हनीमून, फैमिली ट्रिप, दोस्तों के साथ ट्रिप किसी भी तरह की छुट्टी बिताने के लिए को बेस्ट डेस्टिनेशन मन जाता है

भारत में तो गोवा सबका पसंदीदा पर्यटन स्थल है ही विदेशो में भी इसके बहुत चर्चे है गोवा में हर साल हजारों पर्यटक विदेशो से आते

गोवा में आपको कम से कम एक हप्ता तो बिताना ही चाहिए तब आप वहां का आराम से मजा ले सकते है

आगे इस आर्टिकल में हम आपको गोवा घूमने की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है तो आपसे एक निवेदन है की कृपया इसे पूरा पढ़े जिससे आपको गोवा के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल की जानकारी मिल जाएगी|

Table of Contents

1.1 गोवा का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अगुआडा किला – Goa Ka Prasidh Paryatan Sthal Aguada Fort In Hindi

ये नार्थ गोवा के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है वैसे तो यहाँ पर कई सारे किले है लेकिन यहाँ पर जो सबसे प्रसिद्ध किला है वो है फोर्ट अगुआडा|डच और मराठा से सुरक्षा के लिए इस किले का निर्माण 1612 ईस्वी में पुर्त्गलिओ ने किया था

यूरोप से आने वाले सभी जहाज यहाँ से होकर गुजरते थे और इस किले के अंदर एक साफ पानी का स्रोत था जहाँ से यहाँ से गुजरने वाले जहाजो का कार्य दल पानी भरता था

इस किले के ऊपर से अगर आप समुद्र को देखते है तो ये नजर काफी आनंद दायक होता है गोवा आने वाले अधिकतर पर्यटक अगुअडा किले को देखने के लिए अवश्य आते है

1.2 गोवा में घूमने की जगह गोवा के बिचेस – Goa Me Ghumne Ki Jagah Beaches Of Goa In Hindi

गोवा जिसके लिए पुरे विश्व भर में जाना जाता है और नंबर 1 वजह है जो गोवा घूमने की वो है यहाँ के बिचेस गोवा में काफी सारे खुबसूरत बिचेस है पर उसमे मुख्य बिचेस है बागा, अंजुना, अरम्बोला और पलोलिम बिच

यहाँ कई स्थानों पर आप स्कूबाडाइविंग(Squbadiving), बोटिंग(Boating), और कई वाटरस्पोर्ट्स का मजा ले सकते है इसके अलावा इन बिचेस पर कई सारे रिसोर्ट, होटल और हट्स भी बने हुए है जहाँ पर आप समुद्र कीनेरे का मजा ले सकते है

इसे भी पढ़े:- केरल के 10 लोकप्रिय पर्यटन स्थल

1.3 गोवा का धर्मिक स्थल बेसिलिका ऑफ़ बोम जीसस – Basilika Of Bom Jesus Tourist Places In Goa In Hindi

ओल्ड गोवा का यह प्रसिद्ध चर्च सैंट फ्रांसिस जेविओर का समाधी स्थल है जो पंजिम से 9 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यहाँ पर सैंट फ्रांसिस जेविओर के अवाशेशो को हर दसक में एक बार ही निकला जाता है

यह चर्च यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साईट में भी शामिल है जो तक़रीबन 400 साल से भी अधिक पुराना चर्च है

1.4 गोवा की सबसे फेमस जगह बागा बिच – Baga Beach Best Places To Visit In Goa In Hindi

वैसे तो गोवा में कई सारे बिच(Beach) है लेकिन इनमे से सबसे प्रसिद्ध बागा बिच है जो गोवा की राजधानी पंजिम से तक़रीबन 15 किलोमीटर की दुरी पर उत्तरी गोवा में स्थित है दोस्तों सायेद ही कोई टूरिस्ट होगा जो गोवा घूमने के लिए जाये और बागा बिच पर न जाये

सच में ये गोवा की एक शानदार जगह है तो मेरी मानिये आप भी यहाँ जरुर जाये बागा बिच पर वाटरस्पॉट एक्टिविटीज़(water activities) जैसे परसिल्लिंग(Parasilling), बनाना राइड(Banana Ride), जेट स्की(Jet Ski) और बम्पर राइड(Bumper Ride) करे जा सकते है

और इन सभी एक्टिविटीज़(Activities) को करने का खर्चा करीब 4000 रूपये Per Person आता है

इसे भी पढ़े:कश्मीर में घूमने लायक 10 सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल

1.5 गोवा का प्रमुख आकर्षण दूधसागर झरना – Doodhsagar Waterfall Goa Tourist Places In Hindi

image credit- commons.wikimedia.org

गोवा की राजधानी पंजिम से करीब 60 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है दूधसागर झरना जो भारत के सबसे ऊँचे झरने में से एक है तक़रीबन 310 मीटर की ऊंचाई से गिरता यह झरना ‘milk of sea’ के नाम से जाना जाता है

इस झरने का नाम दूधसागर इसलिए पड़ा क्योंकि जब इस झरने का पानी ऊपर से निचे गिरता है तो ऐसा लगता है की जैसे दूध की धारा ऊपर से गिर रही हो

इस झरने के सामने से ही रेलवे लाइन गुजरती है जिसके ऊपर से जब भी रेल गुजरती है तो यह दृश्य देखने लायक होता है बॉलीवुड मूवी(Bollywood Movie) चेन्नई एक्सप्रेस का ट्रेन वाला सिन भी यहाँ पर लिया गया था

एडवेंचर(Adventure) के सौकीन और प्रकीर्त प्रेमी लोग यहाँ पर आते है|

1.6 पंजिम गोवा में कैसिनो – Panjim Goa Casino In Hindi

डेलटीन रॉयल गोवा की मांडवी नदी में पानी पर तैरता एक जहाज है इस पांच मजिला जहाज में काफी बड़ा कैसिनो है जहाँ पर्यटक अपनी किस्मत आजमाने आते है इन कैसिनो की एंट्री फीस लगभग 2000 से 4000 रूपये तक होती है एंट्री फीस काफी ज्यादा होने की वजह से यहाँ अक्सर आमिर लोग ही दीखते है

इस कैसिनो में रूलेट, ब्लैक जेट और रमी जैसे खेलो के कुल 123 टेबल मौजूद है इसके अलावा एंट्री फीस में शामिल रहता है कुछ चिप्स(Chips), अनलिमिटेड फूड्स(Unlimited Foods) और ड्रिंक्स(Drinks)

1.7 गोवा में घूमने की जगह रईस मोगास किला – Goa Me Ghumne Ki Jagah Reis Mogas Fort In Hindi

image credit- commons.wikimedia.org

रईस मोगास एक पुर्तगाली नाम है जिसका अर्थ है तिन बुद्धिमान लोग| मांडवी नदी के किनारे स्थित इस किले का निर्माण 16वीं सदी में सुल्तान आदिल शाह ने करवाया था जिसे बाद में पुर्गालिज़ इसे चेक पोस्ट की तरह इस्तेमाल किया करते थे

यह पूरा किल्ला लेटराइट पत्थरों से बना हुआ है इसके अलावा यहाँ पर एक वाच टावर(Watch Tower) भी मौजूद है जहाँ पर खड़े रहकर आपको मांडवी नदी और पंजिम शहर का अदभुत दृश्य देखने को मिलता है

इसे भी पढ़े:- राजस्थान के 10 खुबसूरत पर्यटन स्थलों की जानकारी

1.8 गोवा के दर्शनीय स्थल मंगेश मंदिर – Goa Ke Darshniya Sthal Mangesh Temple In Hindi

image credit- commons.wikimedia.org

भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर मंगेसी गाँव में स्थित है जो गोवा के पंजिम से 20 किलोमीटर दूर है हर सोमबार को इस मंदिर में महा आरती होती है और प्रतिमा की पालकी पर यात्रा निकलती है

इसके साथ साथ हर साल माघ महीने में यहाँ पर भव्य उत्सव का आयोजन भी किया जाता है जब भी आप गोवा जाये तो इस भव्य से खुबसूरत मंदिर के अंदर भगवान शिव दर्शन अवश्य करें

इसे भी पढ़े:- भारत के 10 सबसे प्रसिद्ध मंदिर

1.9 गोवा में देखने लायक जगह पंजिम चर्च – Panjim Church Goa Tourist Places In Hindi

पंजिम चर्च गोवा की राजधानी पंजिम का सबसे प्रसिद्ध चर्च माना जाता है यह चर्च अपनी जिग जाग सीढियों के लिए भी काफी मशहूर है यहाँ पर हर साल 8 दिसम्बर को वाषिक मेले का आयोजन किया जाता है

रात के समय इस चर्च का नजारा देखने लायक होता है ये गोवा का सबे पुराना चर्च है जिस्ज्का निर्माण सन् 1541 में हुआ था

1.10 गोवा के पर्यटन स्थल श्री शांतादुर्गा मंदिर – Shri Shantadurga Temple Tourist Places Of Goa In Hindi

image credit- commons.wikimedia.org

श्री शांतादुर्गा मंदिर पंजिम से लगभग 33 किलोमीटर की दुरी पर पोंडा शहर में स्थित है पुराणों के अनुसार एक बार भगवान शिव और भगवान विष्णु के बिच बहुत ही प्रलयंकारी युद्ध हो गया

तब खुद ब्रम्ह देव ने देवी पार्वती से उस युद्ध को रोकने की प्रार्थना की तब देवी पार्वती ने देवी शांतादुर्गा का रूप धारण कर उस युद्ध को रोका

अगर आप गोवा को उसके बिचेस(Beaches) और नाइटलाइफ़(Nightlife) से कुछ हट के देखना चाहते हैं तो आपको इन मंदिरों के दर्शन करने जरुर जाना चाहिए|

2. गोवा कैसे पहुंचा जाये – How To Reach Goa In Hindi

2.1 हवाई मार्ग द्वारा गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Flight In Hindi

अगर आप फ्लाइट(Flight) से गोवा आना चाह रहे है तो दाबोलिम हवाईअड्डा यहाँ का अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो गोवा के वास्को डी गामा में स्थित पंजिम शहर से तक़रीबन 20 किलोमीटर की दुरी पर है

2.2 रेल मार्ग द्वारा गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Train In Hindi

अगर बात ट्रेन से यहाँ पहुँचने की करे तो गोवा में कुल 4 प्रमुख रेलवे स्टेशन है मडगांव, वास्को डी गामा, करमाली और थिविम सबसे पहले आप अपने शहर से चेक कर ले की यहाँ के लिए कोई डायरेक्ट(Direct) ट्रेन है

अगर है तो आप डायरेक्ट की टिकेट बुक करा ले अगर नही है तो आप सबसे पहले पुणे रेलवे स्टेशन आ जाये और फिर वहां से गोवा ट्रेन या टैक्सी से चले जाये

2.3 सड़क मार्ग द्वरा गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Road In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग के जरिये गोवा आना चाहते है तो ये भी एक अच्छा आप्शन है आपको मुंबई, बैंगलोर, कोलापुर, अहमदाबाद से गोवा की डायरेक्ट(Direct) बस सेवा उपलब्द है

2.4 समुद्र मार्ग द्वारा गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Sea In Hindi

आप गोवा क्रूज़ से भी जा सकते है अंगरिया क्रूज़ जो की मुंबई से शाम को 4 बजे चलता है और सुबह 9 बजे आपको गोवा पहुंचा देगा लेकिन ये थोडा महंगा पड़ेगा

3. गोवा घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Goa In Hindi

अगर आप गोवा जाने का प्लान बना रहे है तो कौन सा आपका सबसे बेस्ट टाइम रहेगा की आप गोवा जाये तो दोस्तों गोवा जाने के लिए जो सबसे बेस्ट समय रहता है वो नवम्बर, दिसम्बर और जनवरी ये तिन महीने एकदम पिक होते है

इसका कारण ये है दोस्तों की जो हमारा विंटर(Winter) सीजन होता है उसमे काफी लोग घूमना पसंद करते है इसके साथ ही साथ क्रिसमस(christmas) और न्यू इयर(New Year) भी दिसम्बर और जनवरी के महीनो में ही होता है

जिसे सेलिब्रेट(Celebrate) करने के लिए यहाँ भरी मात्र में पर्यटक आते है जिसके कारण यहाँ काफी भीड़ रहती है तो अगर आपको भीड़ भाड पसंद है तो आप इन महीने में जा सकते है

इसके अलावा फ़रवरी और मार्च भी गोवा घूमने के लिए काफी अनुकूल होता है क्योंकि यही दो महीने है जो आपको घूमने का एक औसत आनंद भी देंगे और साथ ही साथ आपका बजट भी कम रहेगा और भीड़ भाड़ से भी इन महीनो में निजाद मिलेगा

ये पूरा आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस समय घूमना ज्यादा पसंद करते है

4. गोवा में कहा रुके – Where To Stay In Goa In Hindi

गोवा पुरे भारतवर्ष में वेकेशन(Vaccation) के लिए सबसे बेस्ट जगह है ऐसे में यहाँ आकर आप कुछ दिन तो गोवा में जरुर बिताना चाहेंगे और यहाँ रुकने के लिए आपको ढेरो होटल्स(Hotels) के आप्शनस(Options) मिल जाएंगे

जिनमे लो(Low) बजट से लेकर हाईHigh) बजट तक दोनों ही मिल जाएंगे अगर बात करे तो गोवा में कम से कम 1000 से 1500 रूपये में आपको अच्छे होटल्स मिल जाएंगे इससे कम में यहाँ होटल्स मिलना काफी मुश्किल है

और अगर कम में मिल भी जाएगा तो फिर उस तरह का व्यवस्था या साफ सफाई नही मिल पायेगा तो इकसा आपको ध्यान रखना है बाकि 700 से 800 रूपये में भी आपको होटल्स मिल जाएंगे

होटल्स आप ऑनलाइन(Online) या वहां जाके के भी बुक कर सकते है कोशिश करियेगा आप ऑनलाइन(Online) ही बुक करने के लिए वो ज्यादा अच्छा रहेगा आपके लिए|

5. गोवा का नक्शा – Map Of Goa

6. गोवा की कुछ लोकल तस्वीरें – Some Local Images Of Goa In Hindi

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (गोवा घूमने की 10 सबसे लोकप्रिय जगहें – Best Tourist Places In Goa In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृप्या इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो गोवा घूमने के बारे मे सोच रहें हों और वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक हैं|

आपकी की गोवा की यात्रा शुभ हो

और पढ़े:-

Leave a Reply

%d bloggers like this: