गुजरात के दर्शनीय स्थल – 13 Tourist Places In Gujarat In hindi

Tourist Places In Gujarat In hindi– गुजरात भारत के पश्चिम में स्थित एक बहुत महत्वपूर्ण राज्य है जिसे ‘महापुरुषों की धरती’ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि ये राज्य इतिहास के महान पुरुष सरदार बल्ब भाई पटेल जी का घर है

आज से महज 30 वर्ष पहले तक गुजरात भारत के टॉप 10 राज्य में भी नही आता था परन्तु आज यह देश का तीसरा सबसे शक्तिशाली राज्य है जिसका मुख्य कारण यह है की गुजरात देश की इकॉनमी(Economy) में दुसरे राज्य से अधिक योगदान दे रहा है

जैसे की पूरी दुनिया में आज 10 में से 8 हिरे गुजरात में ही पॉलिश हो रहे है इसके अलावा देश का एक चौथाई दूध भी गुजरात में ही उत्पन्न हो रहा है गुजरात अपने प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों, पवित्र हिन्दू मंदिरों, पहाड़ और वन्यजीव अभयारण्य के लिए भी जाना जाता है

यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए गुजरात में घूमने एंव देखने को बहुत कुछ है यही नही गुजरात प्योर एशियाई शेरों का एक मात्र घर भी है जिन्हें आप गुजरात की यात्रा में देख सकते है

तो अगर आप गुजरात घूमने के लिए जा रहें है या फिर वहां जाने की सोच रहे है तो हमारे इस आर्टिकल को आप अंत तक जरुर पढ़े क्योंकि हम ने इस आर्टिकल में गुजरात के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी दी है|

Table of Contents

1. गुजरात घूमने के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places In Gujarat In hindi

1.1 गुजरात के पर्यटन स्थल गांधीनगर – Guajrat Me Ghumne Ki Jagah Gandhinagar In Hindi

गुजरात के पर्यटन स्थल गांधीनगर - Guajrat Me Ghumne Ki Jagah Gandhinagar In Hindi
image source- google, from-commons.wikimedia.org

गांधीनगर गुजरात की राजधानी होने के साथ एक खुबसूरत पर्यटन स्थल भी है जो कई हिन्दू मंदिरों और ऐतिहासिक इमारतों को अपने अंदर समेटे हुए है इन्ही में से एक अक्षरधाम मंदिर भी है जिसकी गिनती देश के खुबसूरत मंदिरों में होती है

इस शांत शहर में आप अक्षरधाम मंदिर के अलावा चिल्ड्रेन पार्क और उदालज बावली जैसे सुंदर आकर्षणों को भी देख सकते है इस शहर का नाम मोहन दस करमचंद्र गाँधी के नाम पर रखा गया है

1.2 गुजरात के दर्शनीय स्थल द्वारका – Guajrat Ke Prasidh Darshaniya Sthal Dwarka In Hindi

गुजरात राज्य में स्थित द्वारका शहर हिन्दुओं के चारधामो में से एक है यहाँ पर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित एक भव्य मंदिर भी है जिसे द्वारकाधिश मंदिर के नाम से जाना जाता है यह गुजरात का एक प्रसिद्ध मंदिर है

हर साल जन्मास्टमी के अवसर पर भक्तो की यहाँ अपार भीड़ देखने को मिलती है पौराणिक मान्यताओ के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने मथुरा को छोड़ने के बाद इस नगर को बसाया था जो द्वारका नाम से जाना जाता है

इसे भी पढ़े:- जाने मथुरा के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की सूची

1.3 गुजरात में देखने लायक जगह वडोदरा – Gujarat Me Dekhne Layak Jagah Vadodra In Hindi

गुजरात में देखने लायक जगह वडोदरा - Gujarat Me Dekhne Layak Jagah Vadodra In Hindi

वडोदरा शहर अपने कई ऐतिहासिक एंव धार्मिकआकर्षणों से भरा हुआ शहर है इन्ही में से एक लक्ष्मी विलास पैलेस यहाँ का सबसे देखे जाने वाला पर्यटन स्थल है इसकी अदभुत वास्तुकला को देख कर आपके होश उड़ जाएंगे|

यह वडोदरा के महाराजा और उनके परिवार के सदस्यों का निवास स्थान है यहाँ सयाजी राव गायकवाड जी का स्मारक है  जिनका वडोदरा के इतिहास में एक अमूल्य योगदान रहा है

इसे भी पढ़े:- दिल्ली में घुमने लायक सबसे अच्छी जगहें

1.4 गुजरात का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सपुतारा – Saputara Gujarat Tourist Places In Hindi

iamge source- google, from-commons.wikimedia.org

सपुतारा गुजरात राज्य का एक छोटा सा मनमोहक हिल स्टेशन है जो समुद्र ताल से करीब 875 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यहाँ पर आप हरे भरे वन, शीतल झरने और सुकून दायक ठंडा वातावरण को देख पाएंगे

यह हिल स्टेशन ट्रेकिंग के सौकीन लोगो में काफी प्रसिद्ध है सपुतारा एक आदिवासी छेत्र है जहाँ लोग सापों की पूजा करते है|

1.5 गुजरात में घूमने की जगह पोरबंदर – Gujarat Me Ghumne Ki Jagah Porbandar In Hindi

गुजरात में घूमने की जगह पोरबंदर - Gujarat Me Ghumne Ki Jagah Porbandar In Hindi
iamge source- google, from-commons.wikimedia.org

गुजरात में समुद्र तट के किनारे बसे पोरबंदर शहर को गाँधी के जन्म स्थान के रूप में भी जाना जाता है पोरबंदर में घुमने और देखने के लिए काफी सुंदर आकर्षण मौजूद है

यहाँ पर आप सुदामा मंदिर और मंदिर जैसे दर्शनीय स्थलों के साथ साथ पोरबंदर बिच को भी घूम सकते है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण रहता है

इसे भी पढ़े:- 1.6 गुजरात का प्रमुख आकर्षण स्थल रन ऑफ़ कच्छ – Gujarat Ka Pramukh Aakarshan Sthal Run Of Kutuch In Hindi

गुजरात का प्रमुख आकर्षण स्थल रन ऑफ़ कच्छ - Gujarat Ka Pramukh Aakarshan Sthal Run Of Kutuch In Hindi

गुजरात के कच्छ शहर में स्थित ‘रन ऑफ़ कच्छ’ भारत की एक अनोखी शहर है यहाँ का जादातर छेत्र नमक और रेत से बना हुआ है तथा दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान है पूर्णिमा की रात को यह चांदनी में जगमग हो उठता है

हम तो आपसे यही कहेंगे की जब भी आप गुजरात में घुमने के लिए आये तो कच्छ शहर में स्थित रन ऑफ कच्छ को देखना बिलकुल भी न भूलें क्योंकि ऐसी जगह शायद ही आपने जिंदगी में कभी देखि हो

1.7 गुजरात में घुमने लायक जगह गिर राष्ट्रीय उद्दान – Gujarat Me Ghumne Layak Jagah Gir National Park In Hindi

गुजरात में घुमने लायक जगह गिर राष्ट्रीय उद्दान - Gujarat Me Ghumne Layak Jagah Gir National Park In Hindi

गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्दान को शासन गिर राष्ट्रीय उद्दान के नाम से भी जाना जाता है जो तक़रीबन 400 बब्बर शेरों का घर है इस उद्दान की स्थापना का मुख्य कारण भी इन शेरों की सुरक्षा करना था

अगर आपको जंगल सफारी करने का मन है तो आप यहाँ का रुख कर सकते हैं शेरों के साथ साथ आपको कई आकर्षित जिव जन्तु भी देखने को मिलेंगे|

1.8 गुजरात के पर्यटन स्थल स्टेचू ऑफ़ यूनिटी – Best Places To Visit In Gujarat In Hindi

 गुजरात के पर्यटन स्थल स्टेचू ऑफ़ यूनिटी - Best Places To Visit In Gujarat In Hindi

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी‘(Statue Of Unity) गुजरात के अहमदाबाद में सरदार सरोवर बांद के पास बना दुनिय्या का सबसे ऊँचा स्टेचू है जिसकी कुल ऊंचाई 182 मीटर है जो अमेरिका के स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी से दोगुना है

इसे भारत के लॉ पुरुष कहे जाने वाले सरदार बल्ब भाई पटेल जी के सम्मान में बनवाया गया है आज यह देश ही नही बल्कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों का भी एक मुख्य आकर्षण का केंद्र बना गया है

इस प्रतिमा के ऊपर जाने के लिए तीव्र गति से चलने वाली लिफ्ट लगी है जिससे एक ही समय में करीब 40 लोग गैलरी जा सकते है इसके लिए आपको 300 रूपये चार्ज देना होगा|

इसे भी पढ़े:- जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

1.9 गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सोमनाथ मंदिर – Gujarat Ke Prasidh Tirth Sthal Somnath Temple In Hindi

गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सोमनाथ मंदिर - Gujarat Ke Prasidh Tirth Sthal Somnath Temple In Hindi

सोमनाथ मंदिर गुजरात के स्वराष्ट्र में प्रभाषपाटन में स्थित एक प्राचीन तीर्थस्थल है और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगो में सबसे पहला ज्योतिर्लिंग है हिन्दू धर्म में इस मंदिर को बहुत पवित्र माना जाता है कहा जाता है की सोमनाथ तीर्थ के दर्शन मात्र से ही मनुष्य पापो से मुक्त हो जाता है और मृत्यु के बाद सीधे स्वर्ग को पधारता है|

अब तक इसे 17 बार नष्ट किया जा चूका है और हर बार इसका पुनह निर्माण हुआ है|

इसे भी पढ़े:- वाराणसी के 12 प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

1.10 गुजरात में घूमने की जगह अहमदाबाद – Gujarat Me Ghumne Ki Jagah Ahamdabad In Hindi

गुजरात में घूमने की जगह अहमदाबाद - Gujarat Me Ghumne Ki Jagah Ahamdabad In Hindi

अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा शहर है अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम गाँधी आश्रम के नाम से भी जाना जाता है यह आश्रम अहमदाबाद का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है इसलिए जब आप अहमदाबाद आये तो साबरमती आश्रम को देखना बिलकुल न भूलें|

गाँधी ने स्वतंत्रता संग्राम की अंतिम योजना इसी आश्रम से बनाई थी और यहीं से उन्होंने प्रसिद्ध ‘डंडी मार्च’ की शुरुआत की थी यहाँ पर अभी भी गाँधी के चश्मे, जूते, और किताब देखने को मिलेगी|

इसे भी पढ़े:- कोलकाता के 15 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

2. गुजरात के प्रसिद्ध खान पान – Local Foods Of Gujarat In Hindi

 गुजरात के प्रसिद्ध खान पान - Local Foods Of Gujarat In Hindi

गुजरात अपने पर्यटन स्थलों के अलावा स्थानीय व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है जो आपको गुजरात के अलग अलग स्थानों पर अलग अलग स्वाद और प्रकार में देखने को मिल जाएंगे बात करें यहाँ के कुछ प्रसिद्ध व्यंजनों की तो ढोकला, फफाडा और थेपला को गुजराती काफी पसंद करते है

इसके अलावा मीठे यहाँ घेवर, पूरण पोली और मालपुआ काफी प्रसिद्ध है आप जब भी गुजरात आये तो इन व्यंजनों को ट्राई जरुर करें|

3. गुजरात जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Gujarat In Hindi

 गुजरात जाने का सबसे अच्छा समय - Best Time To Visit Gujarat In Hindi

गुजरात जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी महीने के बीच का रहता है यानि ठण्ड का समय क्योंकि गर्मियों में एक सुखा छेत्र होने के कारण यहाँ अतिरिक्त गर्मी पड़ती है जिसके कारण पर्यटकों द्वारा यहाँ के स्थानों का भ्रमण करना आसान नही होता है

सर्दियों के अलावा मानसून ऋतू (Monsoon) भी गुजरात घुमने का एक अच्छा मौसम है|तो आप जादातर कोशिश करें इन्ही महीनो में आने के लिए|

4. गुजरात कैसे पहुंचे – How To Reach Gujarat In Hindi

अगर आप गुजरात की यात्रा पर जा रहे है तो आप हवाई मार्ग, रेल मार्ग, सड़क मार्ग और समुद्र मार्ग इन्मे से किसी भी माध्यम से गुजरात आसानी से पहुंचा जा सकता है

चलिए हम आपको बिस्तार पूर्वक बताते है की कैसे आप इन चार माध्यमों के द्वारा यहाँ पहुँच सकते है

4.1 हवाई मार्ग से गुजरात कैसे पहुंचे – How To Reach Gujarat By Flight In Hindi

अगर आप हवाई मार्ग के जरिये गुजरात आना चाहते है तो बता दें की गुजरात में  कुल 17 हवाई अड्डे मौजूद है जो देश के सभी प्रमुख शहरों जैसे कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, बनारस, मथुरा, जयपुर और उदयपुर से अच्छी तरह जुड़े हुए है|

सूरत हवाई अड्डा, पोरबंदर हवाई अड्डा, वडोदरा हवाई अड्डा, डीसा हवाई अड्डा और कांडला हवाई अड्डा यहाँ के कुछ प्रमुख हवाई अड्डे है इन्मे से अपने सुविधा अनुसार आप किसी भी हवाई अड्डे पर उतरकर अपने मन चाहे शहर का भ्रमण कर सकते है

4.2 रेल मार्ग से गुजरात कैसे पहुंचे – How To Reach Gujarat By Train In Hindi

रेल मार्ग द्वारा गुजरात देश के सभी छोटे बड़े शहरों से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है वैसी तो गुजरात में कई रेलवे स्टेशन है परन्तु वडोदरा रेलवे स्टेशन यहाँ का सबसे वयस्त रेलवे स्टेशन है|

राज्य के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशन सूरत, अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट हैं आप जिस शहर को सबसे पहले घूमना चाहते हों वहां के लिए देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन ले  सकते है|

4.3 सड़क मार्ग से गुजरात कैसे पहुंचे – How To Reach Gujarat By Road In Hindi

सड़क मार्ग से गुजरात कैसे पहुंचे -  How To Reach Gujarat By Road In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग द्वारा गुजरात जाने का मन बना रहे है तो बता दें की गुजरात राज्य रोडवेज के मामले में काफी बढ़िया है गुजरात के लिए देश के अन्य शहरों से बसों की सुविधा काफी अच्छी है

अगर आप चाहे तो बस के माध्यम से भी राज्य के किसी भी शहर में पहुँच सकते है इसके अलवा आप अपने निजी वहांन की मदद से भी यहाँ आ सकते है|

4.4 समुद्र मार्ग से गुजरात कैसे पहुंचे – How To Reach Gujarat By Water In Hindi

समुद्र मार्ग से गुजरात कैसे पहुंचे - How To Reach Gujarat By Water In Hindi

गुजरात आने का एक और खास मार्ग है जो की समुद्र मार्ग के द्वारा है यह खास इसलिए है क्योंकि आप भारत के हर राज्य में इस मार्ग से नही जा सकते है केवल कुछ राज्य ही है

जिनमे से गुजरात भी एक है यहाँ स्थित कांडला बंदरगाह गुजरात का सबसे प्रसिद्ध बंदरगाह है जो भारत के कई हिस्सों से जुड़ा हुआ है|

5. गुजरात की कुछ तस्वीरें – Some Local Photos Of Gujarat In Hindi

iamge source- google, from-commons.wikimedia.org
iamge source- google, from-commons.wikimedia.org
iamge source- google, from-commons.wikimedia.org

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (गुजरात के दर्शनीय स्थल – 13 Tourist Places In Gujarat In hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृप्या इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो गुजरात घूमने के बारे मे सोच रहें हों और वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक हैं|

आपकी गुजरात की यात्रा शुभ हो|

1 thought on “गुजरात के दर्शनीय स्थल – 13 Tourist Places In Gujarat In hindi”

Leave a Reply

%d bloggers like this: