Tourist Places In Jammu And Kashmir In Hindi-हिमालय की गोद में बसा जम्मू और कश्मीर अपनी प्रकिर्तिक सौंदर्य के लिए पूरी दुनिया में एक खास मोकाम रखता है आम तौर पे इसे ‘धरती का स्वर्ग’ भी कहा जाता है
कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है जहाँ पर देश ही नही बल्कि विदेशो से भी लाखो की संख्या में पर्यटक आते है चारो ओर बिछी बर्फ की सफ़ेद चादर, देवदर और ऊँचे पेड़ो से भरे घने जंगल सच में यहाँ आने वाले पर्यटकों को एक नई दुनिया का आभास कराते है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें की एशिया की सबसे बड़ी साफ पानी की झील वुलर झील कश्मीर में ही है
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जम्मू कश्मीर के उन तमाम खुबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे है जो पर्यटकों के बिच काफी लोकप्रिय है अगर आप भी जम्मू कश्मीर घूमने जाने का मन बना चुके है तो निचे बताए गए इन पर्यटन स्थलों पर अवश्य घूमने जाये
Table of Contents
1. जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Best Places To Visit In Jammu And Kashmir In Hindi
1.1 जम्मू कश्मीर में देखने लायक जगह श्रीनगर – Jammu Kashmir Me Dekhne Layak Jagah Shrinagar

झेलम नदी के तट पर स्थित श्रीनगर जम्मू और कश्मीर राज्य की व्यक्तिगत राजधानी है जिसे ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है सर्दियों के दिनों में देश विदेश से लाखो की संख्या में पर्यटक यहाँ अपनी छुट्टियाँ मानाने आते है
श्रीनगर में घूमने लायक कई खुबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद है लेकिन यहाँ डल लेक पर्यटकों द्वारा सबसे पसंद किया जाने वाला स्थल है
अगर यहाँ आपने शिकारा की सवारी का मजा नही लिया तो ऐसा समझिये की आपकी यह पूरी यात्रा अधूरी रह जाएगी और यह बाते मै अपने खुदके अनुभव से बोल रहा हूँ|
इसके अलावा आप यहाँ शंकराचार्य मंदिर, डाजिकम राषट्रीय उद्दान और मुग़ल गार्डन इत्यादि को देख सकते है
और भी पढ़े- मैक्लोडगंज के 7 प्रमुख पर्यटन स्थल
1.2 जम्मू कश्मीर का सबसे प्रसिद्ध स्थल डल झील – Jammu Kashmir Ka Prasidh Paryatan Sthal Dal Lake In Hindi

जम्मू कश्मीर का सबसे खुबसुरत पर्यटन स्थल डल झील जिसे ‘कश्मीर का रत्न’ भी कहा जाता है और यह कश्मीर में मौजूद दूसरा सबसे बड़ा झील है जो लगभग 2600 वर्ग के छेत्त्रफल में फैला हुआ है यहाँ मुख्य आकर्षण का केंद्र हाउस बोट और शिकार की सवारी है|
डल झील के किनारे कई होटल्स मौजूद है पर हम आपको यहीं कहेंगें की आप किसी होटल में न ठहरकर डल झील पे स्थित किसी हाउस बोट में ठहरे यकीन मानिये आपको किसी होटल से ज्यादा मजा इसमें आएगा
1.3 जम्मू कश्मीर के दर्शनीय स्थल वैष्णों देवी – Vaishno Devi Tourist Places In Jammu And Kashmir In Hindi

जम्मू राज्य के कटरा में त्रिकुटा नामक पहाड़ी पर स्थित है माता वैष्णों देवी का मंदिर जिसे भारत का एक अति महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है और सभी पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है माता रानी का यह मंदिर 5200 फिट की ऊंचाई और कटरा से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है
जहाँ गुफा के अन्दर देवी काली, सरस्वती और लक्ष्मी जी की मूर्तियाँ स्थापित है जिन्हें वैष्णों देवी या माता रानी कहा जाता है|
यहाँ देश भर से प्रति वर्ष 1 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते है ये तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद देश का दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला तीर्थस्थल है
और भी पढ़े- दिल्ली के 12 सबसे प्रमुख आकर्षण
1.4 जम्मू कश्मीर के धार्मिक स्थल अमरनाथ मंदिर – Jammu Kashmir Ke Prasidh Dharmik Sthal Amarnath Temple In Hindi

धर्मिक और ऐतिहासिक द्रष्टि से अति महत्वपूर्ण अमरनाथ मंदिर हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल है भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर श्रीनगर से लगभग 145 किलोमीटर दूर हिमालय पर्वत की गोद में स्थित है एक प्रकिर्तिक मंदिर है प्रकिर्तिक का अर्थ है जिसकी उत्पति स्वंम हुई हो
इस गुफा में स्थित शिवलिंग को बाबा बर्फानी और अमरेश्वर भी कहा जाता है श्री अमरनाथ गुफा की लम्बाई 160 फुट और चौड़ाई करीब 100 फुट है इसी गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अपने अमर होने का रहस्य बताया था
आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर पुरे सावन महीने तक चलने वाली इस गुफा में दर्शन के लियए हजारो लाखों श्रद्धालु यहाँ आते है
1.5 जम्मू कश्मीर में घूमने की जगह कटरा – Jammu Kashmir Me Ghumne Ki Jagah Katra In Hindi
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित कटरा शहर को यूँ तो वैष्णो देवी के आधार छेत्र के रूप में जाना जट्टा है लेकिन यह जगह वाक्य में काफी खुबसूरत भी है
यहाँ से कुछ ही दुरी पर स्थित शिव पूरी और बाबा द्नासर देखने लायक जगह है
1.6 जम्मू कश्मीर टूरिस्ट प्लेस पटनीटॉप – Patnitop Jammu Kashmir Tourist Places In Hindi

जम्मू कश्मीर में स्थित पटनीटॉप एक दिलकश हिल स्टेशन है जिसे एक अच्छे हनीमून डेस्टिनेशन(Honeymooon Destination) के तौर पे भी देखा जाता है इसके अलावा
ट्रेकिंग के सौकीन लोग भी यहाँ ट्रेकिंग के लिए आते है बर्फीली पहाडियों और खुबसूरत नजरो के बिच स्थित पटनीटॉप जम्मू कश्मीर का एक खुबसूरत आकर्षण है|
1.7 जम्मू कश्मीर पर्यटन स्थल पहलगाम – Jammu Kashmir Mein Me Ghumne Ki Jagah Pahalgam

पहलगाम अपने केसर के खेतो के लिए काफी प्रसिद्ध है यहाँ केसर की खेती सबसे अधिक होती है यहाँ घास के हरे भरे मैदान और चारो तरफ से ऊँचे ऊँचे पहाड़ आपको एक मनोरम दृश्य प्रधान करते है|
पहलगाम में स्थित बेताब घाटी, अरु घाटी और शेष नाग देखने लायक जगह है अमरनाथ की प्रचलित तीर्थ यात्रा पहलगाम से ही शुरू होती है
और भी पढ़े- गुजरात घूमने के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
1.8 जम्मू कश्मीर में देखने लायक जगह गुलमर्ग – Jammu Kashmir Me Dekhne Layak Jagah Gulmarg In Hindi

जम्मू कश्मीर राज्य का गुलमर्ग शहर ब्रफिली पहाड़ियों, जंगलों और ऊँचे पेड़ो से घिरा हुआ समुद्री ताल से लगभग 2730 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक मनोरम और आकर्षण से भरा पर्यटन स्थल है
जो बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग के लिए एक पसंदीदा जगह है गुलमर्ग में मस्ती और मनोरंजन के लिए कई एक्टिविटीज(Activities) के प्रबंध है आप यहाँ ट्रेकिंग, माउंटेन बैकिंग और एकीइंग आदि के मजे ले सकते है|
हर साल सर्दियों में यहाँ पर्यटकों की अपार भीड़ देखने को मिलती है जो गुलमर्ग में अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने आते है
इसके अलावा कपल्स के लिय भी यह एक आदर्श जगह है
1.9 जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लेह लद्दाख – Leh Laddakh Tourist Places In Jammu And Kashmir In Hindi

लद्दाख भारत का सबसे ऊंचाई पर बसा एक केंद्र शासित प्रदेश है जिसकी राजधानी लेह है यह जम्मू कश्मीर का सबसे ऊँचा इलाका है जो 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है बाइकिंग के सौक रखने वाले सौकिनो के लिए लेह लद्दाख का ट्रिप उनके लिए एक बहुत बड़ी तम्मना होती है|
ब्रफिली घाटियों से ढके विशाल पहाड़, चारो तरफ हरियाली, हजारो फीट ऊंचाई वाले पर्वत और दोनों तरफ से बहते खुबसूरत झरने कुदरत की खुबसुरत कारीगरी का एक नमूना मौजूद है
यहाँ की मैग्नेटिक हिल को काफी रहस्यमई माना जाता हैलेह लद्दाख देश ही नही बल्कि विदेशो से आने वाले पर्यटकों का भी एक पसंदीदा जगह है
1.10 जम्मू कश्मीर के दर्शनीय स्थल सोनमर्ग – Jammu Kashmir Me Ghumne Ki Jagah Sonmarg In Hindi

सोनमर्ग एक हिल स्टेशन और प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है जो की जम्मू कश्मीर राज्य के गंधवाल जिले में स्थित है हिमालय की वादियों में बसे हुए इस जगह में हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है
इसके अलावा ट्रेकिंग के सौकिन लोगो के लिए मनो सोनमर्ग किसी स्वर्ग से कम नही|सोनमर्ग बॉलीवुड की फिल्मो की शूटिंग के लिए काफी जाना जाता है जादातर समय यहाँ पर शूटिंग होती रहती है
1.11 जम्मू कश्मीर का प्रमुख आकर्षण उधमपुर – Udhampur Best Places To Visit In Jammu And Kashmir In Hindi

राजा उधम सिंह के नाम पर बना उधमपुर शहर सैलानियों के बिच एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता जो चारो तरफ से बर्फीली पहाड़ियों, हरे भरे मैदान, जंगल और युकेलिपिट्स के पेड़ो से घिरा हुआ है इस शहर को महाभारत कालिनी माना जाता है|
आप यहाँ रामनगर किला, ओंगरी गुफा, इंगला मंदिर और महादेव मंदिर देख सकते है
1.12 जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जम्मू सिटी – Jammu City Jammu Kashmir Tourist Places In Hindi

जम्मू शहर जम्मू और कश्मीर राज्य की राजधानी है इस शहर को राजा जम्बू लोचन ने बसाया था इस कारन इसका नाम जम्मू पड़ा| जम्मू को ‘मंदिरों की नगरी’ नाम से भी जाना जाता है आप इस शहर के कुछ प्रसिद्ध मंदिर जैसे रघुनाथ मंदिरम नंद्लेश्वर और महामाया मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते है
इसके अलावा जम्मू की प्रचलित वैष्णो देवी की गुफा के दर्शन के लिए लाखो की संख्या में सैलानी माता रानी के दर्शन के लिए यहाँ आते है
2. जम्मू कश्मीर का प्रसिद्ध भोजन – Local Food Of Jammu And Kashmir In Hindi

जम्मू कश्मीर सुन्दर वादियों और घूमने फिरने के अलावा अपने खाने पिने के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी उतना ही मशहूर है यहाँ आपको शाकाहारी और मांसाहारी दोनो के ऑप्शनस मिल जायेंगे चिकन
,मटन और फिश यहाँ अत्यंत प्रसिद्ध है इसके अलावा कश्मीरी लोग मिठाइयाँ भी काफी अप्संद करते है
3. जम्मू और कश्मीर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Jammu And Kashmir In Hindi

धरती की खुबसूरत जगहों में से एक जम्मू कश्मीर घूमने का सबसे बढ़िया समय पुरे साल भर का रहता है आप यहाँ कभी भी जा सकते है यहाँ का जो मौसम होता है आल टाइम बेस्ट रहता है तो कभी भी आप जा सकते है
किसी भी समय जा सकते है ये पूरा आपके ऊपर निर्भर करता है की कौन सा मौसम आपकों पसंद है कौन से मौसम में आप जाना चाहते है
4. जम्मू कश्मीर कैसे पहुंचा जाये – How To Reach Jammu And Kashmir In Hindi
4.1 हवाई मार्ग से जम्मू कश्मीर कैसे पहुंचा जाये – How To Jammu And Kashmir By Air In Hindi

जम्मू कश्मीर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा श्रीनगर है जो देश के सभी बड़े शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, जयपुर, दिल्ली और उदयपुर से क्कफी अच्छी तरह जुड़ा है जिससे आप यहाँ आसानी से पहुँच सकते है| एअरपोर्ट से बहार निकरकर आप टैक्सी या कैब की मदद से अपने पसंदीदा पर्यटक स्थल पर पहुँच सकते है
4.2 रेल मार्ग से जम्मू कश्मीर कैसे पहुंचा जाये – How To Jammu And Kashmir By Rail In Hindi

अगर आप ट्रेन से कश्मीर जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की जम्मू तवी रेलवे स्त्स्तिओन कश्मीर का सबसे नजदीकी और प्रमुख रेलवे स्त्स्तिओन है जो कश्मीर से 300 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है और लगभग 9 से 10 घंटे आपको लगते हैं यहाँ पहुँचने में|
जम्मू तवी रेलवे स्टेशन देश के सभी प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है यहाँ उतरने के बाद स्टेशन के ठीक भहर आपको बस और टैक्सी मिल जाएगी
4.3 सड़क मार्ग से जम्मू कश्मीर कैसे पहुंचा जाये – How To Jammu And Kashmir By Road In Hindi

सड़क मार्ग द्वारा कश्मीर देश के विभिन्न छेत्रो से जुड़ा हुआ यहाँ के लिए दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से सीधी बस सेवा उपलब्द है इसके अलावा आप चाहे तो अपनी निजी वहां के जरिये भी यहाँ पहुँच सकते है
5. जम्मू कश्मीर की लोकेशन – Map Location Of Jammu And Kashmir
6. जम्मू कश्मीर की कुछ तस्वीरें – Some Photos Of Jammu And Kashmir In Hindi



अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Tourist Places In Jammu And Kashmir In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृप्या इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो जम्मू कश्मीर घूमने के बारे मे सोच रहें हों और वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक हैं|
और पढ़े:-
2 thoughts on “जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Tourist Places In Jammu And Kashmir In Hindi”