Tourist Places In Kashmir In Hindi-हिमालय की गोद में बसा जम्मू और कश्मीर अपनी प्रकिर्तिक सौंदर्य के लिए पूरी दुनिया में एक खास मोकाम रखता है आम तौर पे इसे ‘धरती का स्वर्ग’ भी कहा जाता है
कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है जहाँ पर देश ही नही बल्कि विदेशो से भी लाखो की संख्या में पर्यटक आते है चारो ओर बिछी बर्फ की सफ़ेद चादर, देवदर और ऊँचे पेड़ो से भरे घने जंगल सच में यहाँ आने वाले पर्यटकों को एक नई दुनिया का आभास कराते है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें की एशिया की सबसे बड़ी साफ पानी की झील वुलर झील कश्मीर में ही है
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जम्मू कश्मीर के उन तमाम खुबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे है जो पर्यटकों के बिच काफी लोकप्रिय है अगर आप भी जम्मू कश्मीर घूमने जाने का मन बना चुके है तो निचे बताए गए इन पर्यटन स्थलों पर अवश्य घूमने जाये
Table of Contents
1. कश्मीर के 10 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Kashmir Tourist Places In Hindi
1.1 कश्मीर का सबसे प्रसिद्ध जगह श्रीनगर – Kashmir Ka Sabse Prasidh Jagah Shrinagar In Hindi

झेलम नदी के तट पर स्थित श्रीनगर जम्मू और कश्मीर राज्य की व्यक्तिगत राजधानी है जिसे ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है सर्दियों के दिनों में देश विदेश से लाखो की संख्या में पर्यटक यहाँ अपनी छुट्टियाँ मानाने आते है
श्रीनगर में घूमने लायक कई खुबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद है लेकिन यहाँ डल लेक पर्यटकों द्वारा सबसे पसंद किया जाने वाला स्थल है
अगर यहाँ आपने शिकारा की सवारी का मजा नही लिया तो ऐसा समझिये की आपकी यह पूरी यात्रा अधूरी रह जाएगी और यह बाते मै अपने खुदके अनुभव से बोल रहा हूँ|
इसके अलावा आप यहाँ शंकराचार्य मंदिर, डाजिकम राषट्रीय उद्दान और मुग़ल गार्डन इत्यादि को देख सकते है
1.2 कश्मीर में घूमने की जगह पहलगाम – Kashmir Me Ghumne Ki Jagah Pahalgam In Hindi

पहलगाम अपने केसर के खेतो के लिए काफी प्रसिद्ध है यहाँ केसर की खेती सबसे अधिक होती है यहाँ घास के हरे भरे मैदान और चारो तरफ से ऊँचे ऊँचे पहाड़ आपको एक मनोरम दृश्य प्रधान करते है|
पहलगाम में स्थित बेताब घाटी, अरु घाटी और शेष नाग देखने लायक जगह है अमरनाथ की प्रचलित तीर्थ यात्रा पहलगाम से ही शुरू होती है
1.3 कश्मीर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग – Kashmir Ka Prasidh Paryatan Sthal Gulmarg In Hindi

जम्मू कश्मीर राज्य का गुलमर्ग शहर ब्रफिली पहाड़ियों, जंगलों और ऊँचे पेड़ो से घिरा हुआ समुद्री ताल से लगभग 2730 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक मनोरम और आकर्षण से भरा पर्यटन स्थल है जो बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग के लिए एक पसंदीदा जगह है
गुलमर्ग में मस्ती और मनोरंजन के लिए कई एक्टिविटीज(Activities) के प्रबंध है आप यहाँ ट्रेकिंग, माउंटेन बैकिंग और एकीइंग आदि के मजे ले सकते है|
हर साल सर्दियों में यहाँ पर्यटकों की अपार भीड़ देखने को मिलती है जो गुलमर्ग में अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने आते है इसके अलावा कपल्स(Couples) के लिय भी यह एक आदर्श जगह है
इसे भी पढ़े:- केरल के 10 लोकप्रिय पर्यटन स्थल
1.4 कश्मीर का मशहूर टूरिस्ट प्लेस दचिगाम – Dachigam Kashmir Famous Tourist Place In Hindi

दाचीगाम राष्ट्रीय उद्दान जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के उतर पूर्वी भाग में 22 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है हिमालय की वादियों में बसा यह पार्क कुल 141 वर्ग किमी में फैला हुआ भारत का सबसे ऊँचा राष्ट्रीय उद्दान है
जिसे देखने के लिए यहाँ भरी मात्रा में पर्यटक आते है इसलिए आप भी जब कभी कश्मीर घूमने के लिए आये तो दाचीगाम राष्ट्रीय उद्दान को अपनी सूची में अवश्य शामिल करें|
इतिहास में यह जगह राजा महाराजा के शिकार करने का स्थान हुआ करता था राजा महाराजा यहाँ पर शिकार करने का कार्य किया करते थे
यह भी पढ़े:- जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
1.5 कश्मीर में घूमने लायक जगह सोनमर्ग – Kashmir Me Ghumne Layak Jagah Sonmarg In Hindi

सोनमर्ग एक हिल स्टेशन और प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है जो की जम्मू कश्मीर राज्य के गंधवाल जिले में स्थित है हिमालय की वादियों में बसे हुए इस जगह में हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है
इसके अलावा ट्रेकिंग के सौकिन लोगो के लिए मनो सोनमर्ग किसी स्वर्ग से कम नही|सोनमर्ग बॉलीवुड की फिल्मो की शूटिंग के लिए काफी जाना जाता है जादातर समय यहाँ पर शूटिंग होती रहती है
1.6 कश्मीर का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल अमरनाथ – Kashmir Ka Prasidh Darshniya Sthal Amarnath In Hindi

धर्मिक और ऐतिहासिक द्रष्टि से अति महत्वपूर्ण अमरनाथ मंदिर हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल है भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर श्रीनगर से लगभग 145 किलोमीटर दूर हिमालय पर्वत की गोद में स्थित है एक प्रकिर्तिक मंदिर है प्रकिर्तिक का अर्थ है जिसकी उत्पति स्वंम हुई हो
इस गुफा में स्थित शिवलिंग को बाबा बर्फानी और अमरेश्वर भी कहा जाता है श्री अमरनाथ गुफा की लम्बाई 160 फुट और चौड़ाई करीब 100 फुट है
इसी गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अपने अमर होने का रहस्य बताया था आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर पुरे सावन महीने तक चलने वाली इस गुफा में दर्शन के लियए हजारो लाखों श्रद्धालु यहाँ आते है
1.7 कश्मीर की प्रसिद्ध धार्मिक जगह कुपवाड़ा – Kupwara Tourist Places In Kashmir In Hindi

कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर में स्थित एक छोटा सा जिला है जो श्रीनगर से लगभग 90 किलोमीटर की दुरी पर समुद्र तल से 5,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है
यहाँ लोलाब वैली एक प्रसिद्ध आकर्षण का केंद्र है जहाँ आपको जरुर जाना चाहिए यहाँ की प्रकिर्तिक सुंदरता आने पर्यटकों को एक मनोरम दृश्य प्रधान करती है
यह भी पढ़े:- दिल्ली के 12 सबसे प्रमुख आकर्षण
1.8 कश्मीर घूमने की खुबसूरत जगह लेह लद्दाख – Kashmir Mein Ghumne Ki Jagah Leh Laddakh In Hindi

लद्दाख भारत का सबसे ऊंचाई पर बसा एक केंद्र शासित प्रदेश है जिसकी राजधानी लेह है यह जम्मू कश्मीर का सबसे ऊँचा इलाका है जो 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है बाइकिंग के सौक रखने वाले सौकिनो के लिए लेह लद्दाख का ट्रिप उनके लिए एक बहुत बड़ी तम्मना होती है|
ब्रफिली घाटियों से ढके विशाल पहाड़, चारो तरफ हरियाली, हजारो फीट ऊंचाई वाले पर्वत और दोनों तरफ से बहते खुबसूरत झरने कुदरत की खुबसुरत कारीगरी का एक नमूना मौजूद है यहाँ की मैग्नेटिक हिल को काफी रहस्यमई माना जाता है
लेह लद्दाख देश ही नही बल्कि विदेशो से आने वाले पर्यटकों का भी एक पसंदीदा जगह है
इसे भी पढ़े:- राजस्थान के 10 सबसे खुबसूरत पर्यटन स्थल
1.9 कश्मीर के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हेमिस – Hemis Kashmir Tourist Places In Hindi

हेमिस कश्मीर का एक छोटा सा गाँव है जो लेह से करीब 40 किलोमीटर की दुरी पर स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है यहाँ का वातावरण बहुत शांत और खुबसूरत है|
यहाँ पर स्थित हेमिस मठ और हेमिस राष्ट्रीय उद्दान पर्यटकों के बिच सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह है
1.10 कश्मीर में देखने लायक जगह पुलवामा – Kashmir Me Ghumne Ki Jagah Pulwama In Hindi
पुलवामा को राइज ‘बॉल ऑफ़ कश्मीर’ भी कहते है ये शहर श्रीनगर से 40 किलोमीटर की दुरी पर स्थित एक बहुत सुन्दर शहर है यहाँ गर्मियों के दिनों में आप पहाड़ की चढ़ाई कर सकते है एंव सर्दियों में सकिंग का मजा ले सकते है
इसके अलावा पुलवामा अपने ऐतिहासिक हिन्दू मंदिरों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है|आप जब भी यहाँ जाये तो इन मंदिरों को अवश्य देखें
2. कश्मीर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Kashmir In Hindi

धरती की खुबसूरत जगहों में से एक जम्मू कश्मीर घूमने का सबसे बढ़िया समय पुरे साल भर का रहता है आप यहाँ कभी भी जा सकते है यहाँ का जो मौसम होता है आल टाइम बेस्ट रहता है
तो कभी भी आप जा सकते है किसी भी समय जा सकते है ये पूरा आपके ऊपर निर्भर करता है की कौन सा मौसम आपकों पसंद है कौन से मौसम में आप जाना चाहते है
3. कश्मीर का प्रसिद्ध भोजन – Famous Foods Of Kashmir In Hindi

जम्मू कश्मीर सुन्दर वादियों और घूमने फिरने के अलावा अपने खाने पिने के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी उतना ही मशहूर है यहाँ आपको शाकाहारी और मांसाहारी दोनो के ऑप्शनस मिल जायेंगे चिकन, मटन और फिश यहाँ अत्यंत प्रसिद्ध है इसके अलावा कश्मीरी लोग मिठाइयाँ भी काफी अप्संद करते है
4. कश्मीर कैसे पहुंचे – How To Reach Kashmir In Hindi
4.1 हवाई मार्ग से कश्मीर कैसे पहुंचे – How To Reach Kashmir By Flight In Hindi

कश्मीर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा श्रीनगर है जो देश के सभी बड़े शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, जयपुर, दिल्ली और उदयपुर से क्कफी अच्छी तरह जुड़ा है जिससे आप यहाँ आसानी से पहुँच सकते है|
एअरपोर्ट से बहार निकरकर आप टैक्सी या कैब की मदद से अपने पसंदीदा पर्यटक स्थल पर पहुँच सकते है
4.2 रेल मार्ग से कश्मीर कैसे पहुंचे – How To Reach Kashmir By TrainIn Hindi

अगर आप ट्रेन से कश्मीर जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की जम्मू तवी रेलवे स्टेशन कश्मीर का सबसे नजदीकी और प्रमुख रेलवे स्टेशन है जो कश्मीर से 300 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है और लगभग 9 से 10 घंटे आपको लगते हैं यहाँ पहुँचने में|
जम्मू तवी रेलवे स्टेशन देश के सभी प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है यहाँ उतरने के बाद स्टेशन के ठीक भहर आपको बस और टैक्सी मिल जाएगी
4.3 सड़क मार्ग से कश्मीर कैसे पहुंचे – How To Reach Kashmir By Road In Hindi

सड़क मार्ग द्वारा कश्मीर देश के विभिन्न छेत्रो से जुड़ा हुआ यहाँ के लिए दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से सीधी बस सेवा उपलब्द है इसके अलावा आप चाहे तो अपनी निजी वहां के जरिये भी यहाँ पहुँच सकते है
5. कश्मीर का नक्शा – Map Of Kashmir
6. कश्मीर की कुछ तस्वीरें – Some Photos Of Kashmir In Hindi



अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खुबसूरत जगह – Top Tourist Places In Kashmir In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृप्या इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो कश्मीर घूमने के बारे मे सोच रहें हों और वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक हैं|
और पढ़े:-
2 thoughts on “कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खुबसूरत जगह – Top Tourist Places In Kashmir In Hindi”