मनाली में घूमने लायक 10 खुबसूरत जगह – Tourist Places In Manali In Hindi

Tourist Places In Manali In Hindi– मनाली पुरे भारत के सबसे खुबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है यहाँ के बर्फ से ढके हुए पहाड़, घाटियाँ और देवदार और पाइन के पेड़ो से घिरी हुई वादियाँ देश विदेश से पर्यटकों को अपनी तरफ बेहद आकर्षित करती है

इस जगह में वो सारी खूबियाँ है जो एक हिल स्टेशन में होनी चाहिए तभी तो मनाली में देश के बाकि हिल स्टेशनों की तुलना में सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते है यह नव विवाहित जोड़ो के लिए एक फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन बन हुआ है

इसे ‘कुल्लू मनाली’ के नाम से भी जाना जाता है|प्रकृति प्रेमियों और रोमांच पसंद लोगो के लिए मनाली में घूमने और करने को बहुत कुछ है मनाली आने वाले अधिकतर पर्यटक यहाँ की एडवेंचरस एक्टिविटीज ( Adventures Activities) जैसे ट्रेकिंग, पैराग्लाडिंग, राफ्टिंग और स्कीइंग के मजे लेना नही भूलते

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मनाली में स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों और साथ ही घूमने की जानकारी देने जा रहें है तो आप से एक निवेदन है कृपया इसे अंत तक जरुर पढ़ें

Table of Contents

1. मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Best Places To Visit In Manali In Hindi

1.1 मनाली का दर्शनीय स्थल हडीम्बा देवी मंदिर – Manali Ka Darshniya Shtal Hidimba Devi Temple

घटोर्ग्छ की माँ और भीम की पत्नी हडीम्बा देवी को समर्पित यह मंदिर मनाली के सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख मंदिरों में से एक है जो मनाली के मॉल रोड से करीब 2 किलोमीटर दूर शहर के भीड़ भाड़ से अलग एक शांतिपूर्ण जगह पर स्थित है|

इस मंदिर में कोई भी मूर्ति स्थापित नही है बल्कि इसमें हडीम्बा देवी के पदचिन्नो की पूजा होती है साथ ही यहाँ 3 दिन का हडीम्बा त्योहार भी आयोजित किया जाता है और इस समय यहाँ पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है|

यह मंदिर प्रतिदिन सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खुला रहता है जो बिलकुल निशुल्क है

1.2 मनाली में घूमने की जगह सोलांग घाटी – Manali Me Ghumne Ki Jagah Solang Valley In Hindi

मनाली के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक सोलांग वैली मनाली से लगभग 14 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जो मनाली से रोहतांग पास के रास्ते में पड़ती है यहाँ पर मनुरंजन के लिए कई तरह के साधन उपलब्द है

जिनमे रोप वे, पैराग्लैडिंग और घोड़ सवारी को पर्यटकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है इसके अलावा यहाँ हर साल ठण्ड के मौसम में विंटर फेस्टिवल अयोजित्त किया जाता है जिसमे ढेर सारे पर्यटक भी हिस्सा लेते है|

इस जगह को स्नो पॉइंट(Snow Point) के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि सर्दियों में यहाँ अच्छी बर्फ़बारी देखने को मिलती है

इसे भी पढ़ें:- शिमला में घूमने लायक 10 सबसे खास जगह

1.3 मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग पास – Manali Ke Paryatan sthal Rohtang Pass In Hindi

सफ़ेद बर्फ से ढका रोहतांग पास मनाली की एक खुबसूरत जगह है साल भर बर्फ के सफ़ेद चादर से ढकी रहती है रोहतांग पास में आप कई ऐडवेंचर्स एक्टिविटीज(Adventures Activities) जैसे आइस स्केटिंग और अन्य के मजे ले सकते है इस जगह पर बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हुई है

मनाली आने वाले अधिकतर पर्यटक इसे अपनी सूची में जरुर शामिल करते है|रोहतांग पास सप्ताह में मंगलवार के दिन बंद रहता है तो इसका आप ध्यान जरुर रखें

इसे भी पढ़े:- केरल के 10 लोकप्रिय पर्यटन स्थल

1.4 मनाली का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मनु मंदिर – Manu Temple Manali Tourist Places In Hindi

image surce- google, from- commons.wikimedia.org

मनु मंदिर मनाली के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है जो प्रसिद्ध मॉल रोड से सिर्फ 1 किलोमीटर की दुरी पर स्थित राजा मनु को समर्पित है आपकी जानकारी के लिए बता दें की ‘मनु’ धरती पर कदम रखने वाले पहले इंसान थे जिसके धरती पर पड़े पहले कदम की छाप इस मंदिर में विराजमान है|

आप यहाँ जाकर यहाँ से दिखने वाली मनाली की खुबसूरत वादियों का लुफ्त उठा सकते है इस मंदिर का शांत वातावरण पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है

इसे भी पढ़ें:- भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर

1.5 मनाली में घूमने की जगह वशिष्ट मंदिर – Manali Me Ghumne Ki Jagah Vashisht Temple In Hindi

image source- google, from- commons.wikimedia.org

वशिष्ट गाँव में मौजूद ऋषि वशिष्ट का यह मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जो धार्मिक दृष्टि से भी एक पवित्र मंदिर मंदिर माना जाता है क्योंकि ऋषि वशिष्ट भगवान श्री राम चन्द्र जी के कुल गुरु थे इस मंदिर में गर्म पानी का एक कुंड भी मौजूद है

जिसे वशिष्ट कुंड के नाम से जाना जाता है| इस कुंड से सल्फर वाटर निकलता है और ऐसी मान्यता है की इस कुंड में स्नान करने से मनुष्य के सभी चर्म रोग ठीक हो जाते है

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या में देखने लायक 15 दर्शनीय स्थल

1.6 मनाली में घूमने वाली जगह कुल्लू – Manali Me Ghumne Wali Jagah Kullu In Hindi

अब मनाली आए हों और कुल्लू का नाम न लिया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता कुल्लू मनाली से 40 किलोमीटर दूर एक खुबसूरत घाटी है

जहाँ की वादियाँ हर साल लाखो सैलानियों को आकर्षित करती है| त्रेअकिंग और पानी के खेलो के लिए भी कुल्लू काफी लोकप्रिय स्थान है

इसे भी पढ़ें:- धर्मशाला में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह

1.7 मनाली में देखने लायक जगह मॉल रोड – Mall Road Tourist Places In Manali In Hindi

image source- google, from- commons.wikimedia.org

मॉल रोड पुरे मनाली की सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट है जिसे आप मनाली का दिल भी कह सकते हैं यहाँ पर आपको अनेको रेस्टुरेंट, होटल और दुकाने देखने को मिल जाएगी आप चाहे तो यहाँ से अपने परिवार और दोस्तों के लिए शौपिंग भी कर सकते है

क्योंकि की मॉल रोड खरीदारी के लिए शिमला ही नही पुरे हिमाचल की प्रसिद्ध जगह मानी जाती है| शाम के समय अक्सर यहाँ लोगो की भीड़ देखने को मिलती है जो अपने दोस्तों और परिजनों के संग टहलते हुए मॉल रोड से दिखने वाली खुबसूरत वादियों का आनंद लेते है

मॉल रोड की दुकाने सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुली रहती है

1.8 मनाली का प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर तिबेतन बौद्ध मंदिर – Tibetan Buddhist Monstry Best Places To Visit In Manali In Hindi

ये मठ बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगो के लिए एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और यह मनाली के प्रसिद्ध मॉल रोड से सिर्फ 500 मीटर की दुरी पर स्थित है अगर आप बौद्ध संस्कृति को जानना चाहते है और एक अलग अनुभव लेना चाहते है तो यहाँ जरुर आये यहाँ कोई कोई एंट्री फीस नही है

1.9 मनाली की सबसे खुबसूरत आकर्षण जोगिनी झरना – Jogini Waterfall Places To Visit In Manali In Hindi

image source- google, from- commons.wikimedia.org

यह झरना मनाली के मॉल रोड से लगभग 5 किलोमीटर दुरी पर वशिष्ट गाँव के उत्तरी छोर पर स्थित है जो वशिष्ट कुंड से मात्र 2 किलोमीटर दूर है अगर आप मनाली जाये और ये झरना न देखे तो आपकी यात्रा अधूरी ही मानी जाएगी

क्योंकि ऊँचे पहाड़ो से गिरता हुआ यह झरना इतना खुबसूरत लगता है की इससे अपनी नज़रे हटाना मुश्किल हो जाता है जब आप इस झरने के शीतल जल को छुएंगे तो आपका रोम रोम खिल उठेगा|

जोगिनी झरने को देखने के लिए यहाँ हर समय पर्यटकों की भरी भीड़ रहती है जिसमे विदेशी पर्यटक भी देखने को मिलते है

इसे भी पढ़ें:- कश्मीर में घूमने की 10 खुबसूरत जगह

1.10 मनाली में घूमने की जगह गुर्रुद्वारा मनिकरण साहेब – Manali Mein Ghumne Ki Jagha Gurudwara Manikaran Saheb In Hindi

image source- google, from- commons.wikimedia.org

गुरुद्वारा मनिकरण साहेब सिख और हिन्दू दोनों के लिए एक महतवपूर्ण तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है हिन्दुओं का मानना है की देवी पार्वती और भगवान भोलेनाथ लगभग 1100 साल तक यहाँ रहे तो वाही सिखों का मानना है की गुरुनानक जी ने यहाँ कई चमत्कार किये है|

अगर आप इस गुरूद्वारे के दर्शन के लिए जाते है तो लंगर जरुर करे यहाँ पर 24 घंटे लंगर चलता है

1.11 मनाली टूरिज्म में देखे लायक जगह वन विहार – Manali Tourism Me Dekhne Layak Jagah Van Vihar In Hindi

image source- google, from- commons.wikimedia.org

मनाली के मॉल रोड के पास में ही स्थित वन विहार पर्यटकों की एक फेवरेट जहग है जहाँ अपने परिवार और बच्चो के साथ आ सकते हैं यहाँ खेलने के लिए झूले है और एक छोटा सा तालाब भी है जिसमे आप बोटिंग के मजे ले सकते है|

इसके अंदर कई प्यारे खरगोश भी है जिनके साथ आप फोटोज क्लिक करवा सकते है|वन विहार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलता है और इसकी एंट्री टिकेट बच्चों के लिए 30 रूपये बड़ो के लिए 50 रूपये प्रति व्यक्ति है

अगर यहाँ बोटिंग करना चाहते है तो उसके लिए अलग से 30 रूपये देने होंगे

इसे भी पढ़ें:- मैक्लोडगंज के 7 प्रमुख पर्यटन स्थल

1.12 मनाली में घूमने की जगह क्लब हाउस – Club House Tourist Places In Manali In Hindi

image source- google, from- commons.wikimedia.org

अगर मनाली में आप आ रहें है तो क्लब हाउस घूमने जरुर जिएगा यह मनाली मॉल रोड से मात्र 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है चाहे तो आप पैदल भी जा सकते हैं टहलते हुए|क्लब हाउस में आपको बहुत सारी चीजे देखने को मिल जाएगी बच्चो के लिए यहाँ विडियो गेमिंग की फैसिलिटी है

इसके अलावा आप रिवर क्रासिंग जैसे एडवेंचरस एक्टिविटीज भी कर सकते है जिसके लिए 150 रूपये प्रति व्यक्ति वो चार्ज करते हैं तो एक अच्छा टाइम आप क्लब हाउस में स्पेंट कर सकते हैं|

क्लब हाउस की टाइमिंग सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है और यहाँ की एंट्री फीस 10 रूपये है

1.13 मनाली के पर्यटन स्थल ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्दान – Great Himalayan National Park Manali Tourist Places In Hindi

Great Himalayan National Park Manali Tourist Places In Hindi
image source- google, from- commons.wikimedia.org

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्दानो मे से एक है जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मे स्थित हिमालय पर्वत संख्लाओं से घिरा हुआ है|ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को औपचारिक रूप से 1999 मे राष्ट्रीय उद्दान घोषित किया गया था और साल 2014 मे इसे यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साईट का दर्जा मिला|

यह पार्क लगभग 375 से भी अधिक पशु पक्छियों के प्रजतिओं का निवास स्थान है जिसमे 181 पक्छी, 127 कीड़े, 31 स्तनधारी, 17 मोलस्क , 11 ऐनीलिड, 9 उभयचर और 3 सरीसृप शामिल है

अगर आप मनाली आये है तो इस नेशनल पार्क का भ्रमण अवश्य करें द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक पर्यटकों के खुला रहता है

इसे भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश के 5 प्रमुख राष्ट्रीय उद्दान

2. मनाली कैसे पहुंचे – How To Reach Manali In Hindi

2.1 वायुमार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे – How To Reach Manali By Air In Hindi

वायुमार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे
 How To Reach Manali By Air In Hindi

अगर आप वायुमार्ग के जरिये मनाली पहुंचना चाहते है तो आपका यह जानना बेहद जरुरी है की मनाली में कोई हवाई अड्डा नही है यहाँ से 50 किलोमीटर की दुरी पर स्थित भुंतर हवाईअड्डा यहाँ का सबसे नजदीकी हवाईअड्डा है परन्तु यह हवाईअड्डा भी कुछ सिमित शहरों जैसे दिल्ली और चंडीगढ़ से ही जुड़ा है

अगर आप किसी अन्य शहर हैं तो आप डायरेक्ट भुंतर एअरपोर्ट नही पहुँच सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली या चंडीगढ़ आना होगा और फिर यहाँ से फ्लाइट के जरिये आप भुंतर एअरपोर्ट पहुँच सकते है|

एअरपोर्ट से बहार मनाली जाने के लिए अपको बस या टैक्सी मिल जाएगी|

2.2 रेलमार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे – How To Reach Manali By Train In Hindi

रेलमार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे 
 How To Reach Manali By Train In Hindi

अगर मनाली आप ट्रेन से जाना चाहते है तो यहाँ का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन है जो देश के सभी प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता से काफी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है

तो रेलमार्ग द्वारा आप बड़ी आसानी से मनाली पहुँच सकते है और यह मनाली पहुँचने का सबसे आसान और सुगम मार्ग है जिसमे मजा भी बहुत आता है

2.3 सड़क मार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे – How To Reach Manali By Road In Hindi

सड़क मार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे 
How To Reach Manali By Road In Hindi

सड़क मार्ग द्वारा मनाली भारत के सभी बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है इसके अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, धर्मशाला और शिमला से मनाली के लिए निरंतर अंतराल पर बसों की अच्छी सुविधा उपलब्ध है|

अगर आप खूद ड्राइव कर के मनाली आना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते है बशर्ते आपको पहाड़ी छेत्रो में भी ड्राइव करने का अनुभव हो अगर ऐसा नही है तो आप किसी अनुभव वाले को अपने साथ ले जाए

3. मानली में कहाँ ठहरे – Where To Stay In Manali In Hindi

मानली में कहाँ ठहरे 
 Where To Stay In Manali In Hindi
image source- google, from- commons.wikimedia.org

मनाली में रुकने के लिए आपको कम बजट से लेकर कई महंगे होटल्स और रिसॉर्ट्स मिल जाएंगे जिनके चार्जेज की बाते करे तो अगर आप मॉल रोड पे होटल लेते है तो लगभग 2000 रूपये से स्टार्ट हो जाता है

और अगर मनाली से थोडा हटके लेते है तो लगभग 1000 रूपये में आपको रूम मिल जाएगा|आप कोशिश करियेगा इन होटल्स को ऑनलाइन ही बुक करने का

क्योंकि मनाली जैसे हिल स्टेशन पर जहाँ साल भर पर्यटक आते हैं वहां डायरेक्ट होटल मिल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है

4. मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है – Which Is The Best Time To Visit Manali In Hindi

मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है - Which Is The Best Time To Visit Manali In Hindi

मनाली घूमने के लिए आप साल के किसी भी महीने में आ सकते है यहाँ घूमने के लिए सालो भर मौसम बढ़िया रहता है लेकिन अगर आप बर्फ के मजे लेना चाहते है बर्फ़बारी देखना चाहते है तो अक्टूबर से फरवरी के बिच आये इन महीनो में सबसे अच्छी बर्फ़बारी देखने को मिलती है

यहाँ की ऊँची ऊँची चोटियाँ बर्फ की सफ़ेद चादर से ढकी नज़र आती है|यदि आप किसी ऐसे राज्य से हैं जहाँ बहुत ज्यादा गर्मी पढ़ती हो और उससे छुटकारा पाने के लिए मनाली आना चाहते है तो मार्च से जून का महिना आपके लिए वरदान की तरह साबित होगा

क्योंकि इन महीनो में मनाली का तापमान बढ़कर 10 से 25 डिग्री के के बिच हो जाता है और इसी समय मनाली घूमने के लिए सबसे अधिक पर्यटक आते है

5. मनाली में रेस्टोरेंट और स्थानीय भोजन – Restaurant And Local Foods In Manali In Hindi

मनाली में कई रेस्टोरेंट और ढाबे मिल जाएंगे जहाँ आपको हर तरह के भारतीय भोजन आसानी से उपलब्ध हो जाएगा इसमें नार्थ इंडियन, साउथ इंडियन सभी तरह के भोजन मिल जाएंगे मनाली का प्रसिद्ध फ़ास्ट फ़ूड मोमोज को यहाँ आने वाला हर पर्यटक जखता है

यह पुरे हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय फ़ूड है इसके अलावा यहाँ और भी खास पकवान है जैसे बाबरु, खट्टा, सिदु, भय, पटांडे और अक्तोरी इन्हें आप जरुर तरी करियेगा

6. मनाली की लोकेशन – Map Of Manali

7. मनाली की कुछ तस्वीरें – Some Local Images Of Manali In Hindi

और पढ़ें:-

Leave a Reply

%d bloggers like this: