Tourist Places In Mount Abu In Hindi -राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन और राजस्थान का शिमला कहा जाने वाला माउंट अबू (Mount Abu) राजस्थान का बेहद पसंदीदा पर्यटन स्थल है जो जमीन से लगभग 1220 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है तथा राजस्थान का सबसे ज्यादा ठण्ड और सबसे ज्यादा वर्षा वाला स्थान है|
माउंट अबू अपने शानदार इस्तिहस, प्राचीन पुरातविक स्थल और अद्भुत मौसम के कारण यह राजस्थान का अतयंत लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है|अधिकांस गर्मियों में और मानसून के दौरान यहाँ हर साल लाखो की तादात में पर्यटक घूमने के लिए आते है
पिछले दशको में यह हिल स्टेशन गर्मियों और हनीमून के लिए फेमस टूरिस्ट स्पॉट के रूप में उभरा है प्रकिर्तिक सौन्दर्य से भरपूर इस हिल स्टेशन में बहुत से हरे भरे जंगल, झरने और झीले हैं साथ ही माउंट अबू कई धार्मिक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है तथा एक प्रमुख तीर्थ स्थल है
तो अगर आप राजस्थान में घूमने लायक बेहतरीन जगहों के बारे में तलाश कर रहे है तो यकीन मानिये माउंट अबू आपके लिए एक खास जगह साबित होगी
Table of Contents
1. माउंट आबू 10 के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Best Places To Visit In Mount Abu In Hindi
1.1 माउंट आबू के प्रमुख पर्यटन स्थल गौमुख मंदिर – Mount Abu Ke Pramukh Paryatan Sthal Gaumukh Temple In Hindi

इस मंदिर के परिसर में गाय की एक मूर्ति है जिसके सिर से पानी की एक धारा प्रकिर्तिक रूप से बहती रहती है इसी कारण इस जगह को गौमुख मंदिर के रूप में जाना जाता है यहाँ पहुँचने के लिए आपको 700 सीढियाँ चढ़ानी पड़ेगी
यह मंदिर गुरु वशिष्ट को समर्पित है और ऐसा माना जाता है की यहाँ स्थित जो अग्नि कुंड है उसमे गुरु वशिष्ट यज्ञ किया था जिसमे चार प्रमुख राजपूत वंशों का निर्माण हुआ था| पास ही में आपको नंदी, गुरु वशिष्ट, भगवान राम और भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा भी मिलेगी
इसे भी पढ़े:- मथुरा के प्रमुख दर्शनीय स्थल
1.2 माउंट आबू में घूमने की जगह अचलगढ़ किला – Mount Abu Me Ghumne Ki Jagah Achalgarh Fort In Hindi

इतिहास प्रेमियों के लिए यह किला एक खास जगह है जो माउंट अबू से 8 किलोमीटर दूर स्थित है इस किले को मूल रूप से परमार वंश के सासको द्वारा बनवाया गया था और बाद में 1452 ईस्वी में महाराजा कुम्भा ने इसका निर्माण करवाया
यह राजस्थान का सबसे ऊंचाई पर स्थित फोर्ट है जहाँ से आप माउंट अबू के प्रकिर्तिक नजारों और मनोरम दृश्य का आनंद ले सकते है इस किले के परिसर में अचलेश्वर महादेव का मंदिर है
ऐसा मन जाता है की इस मंदिर के चट्टान में भगवान शिव जी के पदचिन्ह मौजूद है इसके साथ साथ आप यहाँ भगवान शिव के नंदी की पीतल की बनी प्रतिमा को भी देख सकते है
इसे भी पढ़े:- राजस्थान के 10 सबसे खुबसूरत पर्यटन स्थल
1.3 माउंट आबू के दर्शनीय स्थल अर्बुदा देवी मंदिर – Mount Abu Ke Darshniya Sthal Arbuda Devi Temple In Hindi

अर्बुदा देवी का मंदिर एक ऊँची पहाड़ी पर स्थित काफी पवित्र मंदिर है जहाँ पहुंचे के लिए आपको 365 सीढ़िया चढ़नी पड़ेगी यहाँ मंदिर खुद एक चट्टानी चट्टान के अंदर एक छोटे से गुफा में मौजूद है
अर्बुदा देवी को राजस्थान के वैष्णो देवी के रूप में भी जाना जाता है ऐसा कहा जाता है की माता का अधर यहाँ गिर गया था और मध्य हवा में लटके होंने से इसे अधर देवी के नाम से जाने लगा|
इसके पास में ही स्थित है दूध बावड़ी जिसके पानी में कहते है की जादुई शक्तियां है तो इसे भी आपको जरुर देखना चाहिए
इसे भी पढ़े:- वाराणसी के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल
1.4 माउंट आबू का धार्मिक स्थल दिलवाडा मंदिर – Dilwada Temple Best Places To Visit In Mount Abu In Hindi

दिलवाडा जैन मंदिर माउंट आबू से करीब 2.5 किलोमीटर की दुरी पर हरी भरी अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है यहाँ पर कुल पांच जैन मंदिर है जिन्हें दिलवाडा कहा जाता है|
ग्यारहवीं और तेरहवीं सदी में सफ़ेद संगमरमर से बना राजस्थान का सबसे खुबसूरत और विराट मंदिर है जिसे देखने के बाद आप आश्चर्य चकित रह जाएंगे
इसे भी पढ़े:- अयोध्या में घूमने लायक 15 दर्शनीय स्थल
1.5 माउंट आबू की सबसे प्रसिद्ध जगह टॉड रॉक – Toad Rock Tourist Places In Mount Abu In Hindi

टॉड रॉक एक मेंढक जैसे आकर का विचित्र सा पत्थर है जो ऐसा प्रतीत होता है मनो अभी नक्की झील में कूदने वाला है इस पत्थर को माउंट आबू की पहचान मानी जाती है जिसे देखने के लिए हजारो की तादात में पर्यटक यहाँ आते है और इस विचित्र से दिखने वाले पत्थर को अपने कैमरे में कैद जरुर करते है
साथ ही यहाँ आप आस पास झील और हरे भरे पहाडियों के मनोरम सुन्दरता का दृश्य ले सकते है
इसे भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
1.6 माउंट आबू में देखने लायक जगह – Mount Abu Me Ghumne Ki Jagah Nakki Lake In Hindi

नक्की झील माउंट आबू की सबसे लोकप्रिय जगह मानी जाती है जो 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भारत की एक मात्र कुत्रिम झील है यहाँ पर आप बोटिंग और फोटो का आनंद ले सकते है साथ ही माउंट आबू के मैं मार्किट के करीब होने के कारण यहाँ पर पर्यटकों की हमेशा भीड़ हुआ करती है
फैक्ट तो ये है की ये लोकेशन इतनी बेस्ट है माउंट आबू के 80% होटल्स इसी झील के आस पास है यहाँ पर आप गाँधी घाट का भ्रमण भी कर सकते है जिसे गाँधी की याद में बनवाया गया था इस झील के पास में स्थित चट्टानी पर्वत यहाँ पर आने वाले पर्यटकों को रॉक क्लाइम्बिंग (Rock Climbing) के अवसर प्रधान करता है
इसे भी पढ़े:-कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खुबसूरत जगह
1.7 माउंट आबू में घूमने लायक जहा माउंट आबू वाइल्डलाइफ सैन्चुरी – Mount Abu Me Dekhne Layak Jagah Mount Abu Wildlife Santuary In Hindi

अगर आप माउंट आबू के सुन्दर जिव जन्तु और प्रकिर्तिक सुन्दरता को करीब से देखना चाहते है तो यहाँ की वाइल्डलाइफ सैन्चरी (Wildlife Santuary) जरुर पधारे हरियाली से गिरे होने के अलावा यह अभयारण्य अपने तेंदुए, भेडिये और जंगली बिल्ली जैसे वन्य जिव के लिए जानी जाती है
यहाँ पर करीब 820 पौधों की प्रजातियाँ है इसके अलावा यहाँ देसी और माइग्रेट पक्छियों की करीब 250 से अधिक प्रजातियाँ है| वाइल्डलाइफ सैन्चुरी माउंट आबू आने वाले पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह मणि जाती है
इसे भी पढ़ें:- धर्मशाला में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह
1.8 माउंट के धार्मिक स्थल गुरु शिखर – Guru Shikhar Tourist Places Of Mount Abu In Hindi

समुद्र ताल से करीब 1722 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट आबू ही नही बल्कि पुरे राजस्थान के अरावली पर्वत माला का सबसे ऊँचा स्थान है जो माउंट आबू से करीब 15 किलोमीटर की दुरी पर मौजूद शहर की भीड़ से हटकर एक सुकून दायक जगह है
यह इतनी ऊंचाई पर है की आपको लगेगा की मानो आप माउंट अवेरेस्ट पर है वही शिखर पर एक 1411 ईस्वी पुरानी घंटी भी टंगी है जिसे बजाना सौभाग्य है माउंट आबू से गुरु शिखर के रास्ते एक लोवरस पॉइंट भी है इसे भी आप देखे
1.9 माउंट आबू का प्रसिद्ध आकर्षण – Sunset Point Mount Abu Best Tourist Places In Hindi

नक्की झील से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित सनसेट पॉइंट (sunset point) माउंट आबू की सबसे लोकप्रिय जगहों में गिनी जाती है शाम होते ही माउंट आबू के सर्रे पर्यटक यहाँ पहुँच जाते है और आराम से बैठ के यहाँ से ढलते सूरज के लाल, पीले और नारंगी किरणों का आनंद लेते है
साथ ही हवाओं के साथ आप पुरे हिल स्टेशन का मजा ले सकते है खासकर के गर्मियों के समय में यह जगह पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय जगह मणि जाती है
1.10 माउंट आबू में घूमने की जगह हनीमून पॉइंट – Mount Abu Me Ghumne Ki Jagah Honeymoon Point In Hindi

समुद्र ताल से तक़रीबन 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह नक्की झील से के उत्तर पूर्वी छोर पर स्थित है जिसे यहाँ पर मौजूद लव रॉक यानि एक व्यक्ति और महिला के सम्मान दो चट्टानों की मौजूदगी के कारण इस जगह को हनीमून पॉइंट (Honeymoon Point) या अनादर पॉइंट के नाम से जाना जाता है
इसलिए यहाँ पर कपल्स(couples) आना ज्यादा पसंद करते है यहाँ से भी आप शानदार ढलते सूरज का बेहतरीन आनद ले सकते है इसके अलावा आप यहाँ पर आप शौपिंग का मजा भी उठा सकते है
इसे भी पढ़े:– जयपुर में घूमने की 10 खुबसूरत जगह
1.11माउंट आबू की खुबसूरत जगह ब्रह्माकुमारी पिस पार्क – Brahmakumari Peace Park Best Places To Visit In Mount Abu In Hindi
माउंट आबू की दो मशहूर जगह अचलगढ़ और गुरु शिखर के बिच में स्थित यह पार्क शांति और खूबसूरती का एक सही मिश्रण है यहाँ पर मौजूद रॉक गार्डन(Rock garden) में कैक्टस(cactus) की बहुत साडी प्रजातियाँ देखने को मिल जाएगी इसके साथ साथ गुलाब का एक बगीचा भी शामिल है
यहाँ पर ध्यान के लिए बहुत साडी आदर्श जगह शामिल है जहाँ आप शांति से ध्यान कर सकते है क्योंकि यह चारो ओर से शांत पहाड़ियों से घिरा हुआ है
2. माउंट आबू कैसे पहुंचा जाये – How To Reach Mount Abu In Hindi
2.1 माउंट आबू हवाई मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे – How To Reach Mount Abu By Flight In Hindi

अगर आप हवाई जहाज द्वारा माउंट आबू पहुंचना चाहते है तो हम आपको बता दें की माउंट आबू का अपना कोई हवाईअड्डा नही है और यहाँ का नजदीकी हवाईअड्डा महाराणा प्रताप हवाईअड्डा जो माउंट आबू से तक़रीबन 176 किलोमीटर की दुरी पर दबोक, उदयपुर में स्थित है
2.2 माउंट आबू रेल मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे – How To Reach Mount Abu By Train In Hindi

अगर ट्रेन के जरिये पहुंचना चाहते है तो माउंट अबू रेलवे स्टेशन शहर से 28 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जो देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनो जैसे जयपुर, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है तो आप यहाँ ट्रेन के जरिये बड़े आराम से पहुँच सकते है
2.3 माउंट आबू सड़क मार्ग द्वरा कैसे पहुंचे – How To Reach Mount Abu By Road In Hindi

सड़क मार्ग द्वारा माउंट आबू के लिए देश के दुसरे शहरों जैसे उदयपुर, दिल्ली, जयपुर, आगरा और जोधपुर से काफी अच्छी कनेक्टिविटी उपलब्द है आप खुद भी ड्राइव कर के जा सकते है या आप चाहे तो प्राइवेट बस सेवा भी ले सकते है खासकर जब आप माउंट आबू की ट्रिप प्लान कर रहें हों
3. माउंट आबू घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Mount Abu In Hindi

माउंट आबू एक बहुत सुन्दर हिल स्टेशन है और यहाँ घूमने जाने का सबसे बेहतरीन समय ठण्ड का होता है नवम्बर से फरवरी (November तो Febuary) महीने बिच क्योकि इस समय माउंट आबू का टेम्परेचर होता है 7 से 12(dgree) के बिच और यह एक परफेक्ट टाइम है माउंट आबू घूमने के लिए
इस समय आप आराम से यहाँ के सरे पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर पाएंगे| लेकिन एक बात का ध्यान रहे की यहाँ गर्मी में जाने से बचे क्योकि गर्मियों के दिनों में यहाँ भीसड गर्मी पड़ती है जिसके कारण आप ठीक से घूम नही पाएंगे
4. माउंट आबू का नक्शा – Map Of Mount Abu
5. माउंट अबू की कुछ तस्वीरें – Some Local Photos Of Mount Abu
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (माउंट आबू घूमने की 10 बेस्ट जगह – Tourist Places In Mount Abu In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृप्या इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो माउंट आबू घूमने के बारे मे सोच रहें हों और वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक हैं|
आपकी माउंट आबू की यात्रा शुभ हो
और पढ़े:-