Tourist Places In Udaipur In Hindi, दोस्तों उदयपुर भारत के राजस्तान राज्य मे स्थित अपने चारो तरफ सुंदर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ एक बहुत ही खुबसूरत शहर है जो अपनी खूबसूरती से आने वाले पर्यटकों का मनमोह लेता है सन् 1559 ईस्वी में महाराज उदय सिंह ने इस शहर कि खोज कर अपनी राजधानी बना लिया था
इस शहर मे कई खुबसूरत झीले और महले है जिसके कारण इसे ‘सीटी ऑफ़ लेक्स‘ ‘सीटी ऑफ़ पैलेसेस‘ तथा ‘पूर्व का वेनिस’ आदि नामो से भी जाना जाता है|अगर आप अपने परिवार के साथ कही घुमने का मन बना रहे है तो बेशक उदयपुर आपके लिये एक बहुत ही अच्छी जगह होगी
जहाँ पर आपको झीलों और रेगिस्तान का कोम्बीनेसन एक साथ देखने को मिलेगा जो सायेद ही कही और मिले इसके अलवा आप यहाँ के स्पेसल भोजन का भी लुफ्त उठा सकते है जो पुरे भारत मे फेमस है|
पाठको हम अपने इस आर्टिकल मे राजस्थान के इस खुबसूरत शहर उदयपुर कि सैर करेंगे साथ ही मे जानेंगे क्या है उदयपुर का इतिहास, उदयपुर के पर्यटन स्थल, उदयपुर घुमने लायक जगह, उदयपुर टूरिस्ट प्लेसेस और उदयपुर के दर्शनीय स्थल तो चलिए जानते है उदयपुर के बारे में|
Table of Contents
1. उदयपुर का इतिहास – History Of Udaipur In Hindi

महाराणा उदय सिंह ने सन् 1559 ईसवीं मे उदयपुर शहर कि खोज कि थी और अपनी पुरानी राजधानी चितौरगढ़ को छोड़ उदयपुर को नई राजधानी बना लिय था राजधानी को बदलने का एक कारण लगातार दुश्मनों का हमला था इसीलिए वह अपनी राजधानी को एक सुरक्छित स्थान पर ले गए|
महाराणा उदय सिंह सिसोदिया वंश के उत्राधिकारी थे ऐसा माना जाता है कि सिसोदिया वंश विश्व के सबसे पुराने शासक परिवार हैं उदयपुर को साल 2009 मे एक मैगज़ीन के द्वारा दुनिया मे बेस्ट सिटी होने का दर्जा मिला है|
2. उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल – Udaipur Tourist Places In Hindi
2.1 उदयपुर में घूमने लायक जगह सिटी पैलेस -Udaipur Me Ghumne Layak Jagah City Palace In Hindi

मेवाड़ कि शान कहे जाने वाला “सिटी पैलेस” लेक पिछोला के किनारे हीं बसा है जिसके परिसर मे ग्यारह और महल शामिल है जिसमे दिल्खुश महल, भीम बिलास, कृष्ण बिलास, मोती महल, अमर बिलाश, शीश महल और जेनान महल शामिल है इस खुबसूरत महल का निमार्ण सन् 1553 मे महाराजा उदयसिंह ने करवाया था
सिटी पैलेस आपको राजपूती रजवाडी कल्चर कि फील देता है और इसी के साथ यह फेमस है अपनी हिस्ट्री, पेंटिंग्स, यूनिक फर्नीचर और फोटोग्राफी को ले कर इस महल के अंदर राजस्थानी, मोगलाई ,यूरोपियन और चीनी वास्तुकला को साफ साफ देखी जा सकती है
इसके अलावा इसे संगमरमर अव सफ़ेद कांच, चांदी और सुनदर चित्रों से सजाया गया है शाम के समय इसकी लाइट्स का रिफ्लेकसन लेक पिछोला मे देखना बिकुल भी मिस न कारें
सिटी पैलेस खुलने का समय सुबह 9:30 से लेकर शाम 5:30 तक रहेता है और बेस्ट समय इसको विजिट करने का विंटर का है यहाँ पर एंट्री फीस प्रतेक वक्ति 300 रूपये और बच्चो के लिये 100 रूपये रखी गई है
इसे भी पढ़े- जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
2.2 उदयपुर का प्रसिद्ध मंदिर जगदीश मंदिर – Udaipur Ke Prasidh Mandir Jagdish Mandir In Hindi

यह मंदिर उदयपुर शहर के बीचो बिच स्थित सिटी पैलेस से बस थोड़ी ही दुरी पर है इस मंदिर का निर्माण सन् 1651 मे महाराजा जगत सिंह द्वारा मारुक बुर्जरा अर्ककिटेक के तहत बनवाया गया इस मंदिर को पहले जगरनाथ राय मंदिर भी कहा जाता था बादमे यानि अभी इसे जगदीश जी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है|
यह मंदिर एक ऊँचे चबूतरे पर बना उदयपुर का सबसे ऊंचा मंदिर है जो लगभग 80 फीट ऊंचा है मंदिर के अन्दर भगवान बिष्णु की प्रतिमा काले रंग के पत्थर से बनी है और ऐसा कहा जाता है कि सन् 1651 मे इस मंदिर को बनाने मे लगभग 1.5 मिलियन रुपये का खर्चा आया था|
जगदीश मंदिर अपनी खास नक्कासी अनके आकर्षक मूर्तियाँ और शांति भरी वता वरण के लिये टूरिस्ट कि पसंद है यह मंदिर सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहती है|
इसे भी पढ़े – कोलकाता के प्रमुख पर्यटन स्थल
2.3 उदयपुर मे देखने लायक जगह फ़तेह सागर लेक – Fateh Sagar Lake Tourist Places In Udaipur In Hindi

फ़तेह सागर लेक भी लेक पिछोला कि तरह ही एक आर्टिफीसियल लेक है जिसे महाराजा फ़तेह सिंह द्वरा सन् 1680 मे बनवाया गया था यह लेक उदयपुर के चार प्रमुख लेको मे से एक है इस लेक मे तीन और छोटे छोटे द्वीप है जिसमे पहेला दीप नेहरू पार्क है जिसे प्रयेटक बहुत ही पसंद करते है जहाँ आप बोट राइड करते हुए आराम से जा सकते हैं और चिड़ियाघर एवं गार्डेन का आनंद उठा सकते है दूसरा दीप जो कि एक पब्लिक पार्क है जहाँ वाटर जेट फौनटेन है और तीसरे दीप मे सौ बैसला है|
फ़तेह सागर लेक को अपने नील रंग के पानी और चारो तरफ अरावली पहाड़ियों से घिरे होने कि वजह से इसे भारत का दूसरा कश्मीर भी माना जाता है यहाँ आप बॉम्बे मार्किट के स्ट्रीट फ़ूड का लुफ्त लेक किनारे उठाना बिलकुल भी न भूले इसी के साथ फ़तेह सागर पर ही बना देश का सबसे बडा तथा पहला वर्चुअल फिश एक्वेरियम बना हुआ है जिसका नाम “अंडर ड सन” यहाँ आपको मछलियों कि एक सौ पचास प्रजातियाँ देखने मिलेंगी
इसके खुलने का समय सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक रहता है और इसकी एंट्री चार्ज बड़ो के लिये 118 रूपये और बच्चो के लिये 47 रूपये है जो कि मेरे हिसाब से एकदम वर्थ है तो इसका मजा भी आप जरुर लीजिये|
2.4 उदयपुर के पर्यटन स्थल विंटेज कार संग्रालय – Udaipur Ke Paryatan Sthal Vintage Car Museum In Hindi

महलों और खुबसूरत झीलों के अलावा टूरिस्ट उदयपुर मे इस पुराने विंटेज कार संग्रलाये को देखने भी आते है जो गुलाब बाग के सामने ही होटल गार्डेन मे स्थित है इस संग्रहालय कि सबसे खास बात यह है कि इसे आज भी महाराणा प्रताप के वंसजो द्वारा चलाया जाता है
और सबसे गजब कि बात है की आज भी इसमें ऐसी कई कारे हैं जो न केवल चलती है बल्कि उनकी शान अभी भी बरकरार है यहाँ के कार कलेक्शन मे रॉयल्स रोय्स, मर्सडीसज़ और कैबिलेट आदि के ओपन मॉडल है जो इस कलेक्शन को दूसरों से अलग करते है जिसे देखना आपके लिये एक अलग ही अनुभव होगा
यह संग्रहालय प्रतिदिन दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेता है और यहाँ की एंट्री फीस बड़ो के लिये 250 रूपये और बच्चों के लिये 150 रूपये है|
2.5 उदयपुर मे घूमने की जगह बागोर की हवेली – Udaipur Me Ghumne Ki Jagah Bagor Ki Haveli In Hindi

यह एक आलिशान हवेली है जो उदयपुर के बीचो बिच स्थित पिछोला लेक के बेहद पास है इस महल का निर्माण मेवाड़ के मंत्री अमर चंद ने 18वीं शताब्दी मे करवाया था इस हवेली मे सौ से भी जादा कमरे हैं जिसमे आधुनिक अव पुरानी कला वस्तुए रखी गई है
हवेली मे प्रतिदिन शाम के वक़्त निअमित रूप से नित और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं जिन्हें आप देखने जा सकते है यहाँ अन्दर जाने का चार्ज भारतीयों के लिये 60 रूपये और विदेशियों के 100 रूपये है इसके अलावा आपको बता दें की यहाँ आप एक बार मे सिर्फ दो घंटे ही रुक सकते है
इसे भी पढ़े:- गुजरात के 12 प्रमुख पर्यटन स्थल
2.6 उदयपुर के पर्यटन स्थल लेक पैलेस – Udaipur ke Paryatan sthal Lake Palace In Hindi

लेक पैलेस उदयपुर के पिछोला लेक मे एक टापू पर बना हुआ कुल चार एकड़ के छेत्र मे फैला है इसका निर्माण सन् 1743 ईसवी से सन् 1746 इसवी के बिच उदयपुर के 62वें महाराणा जगत सिंह ने करवाया था इस महल को पहले इसके संस्थापक जगत सिंह के नाम पर “जग निवास” कहते थे
इस होटल मे मेहमानों को लाने ले जाने के लिये बोट का स्तेमाल किया जाता है इसे भारत और विश्व मे सबसे रोमांटिक होटल मे गिना जाता है| इसके ऊपर के कमरे घुमावदार बने हुए है जो 21 फीट के व्यास मे बने हुए है इसका फर्स काले और सफ़ेद संगमरमर से और दीवारे आभूषण जडी रंग बिरंगे पत्थरों से बनी हुई है
इस महल मे कई फिल्मे फिल्माई गई है जिसमे हॉलीवुड फ्लिम ओक्टोपास्सी(OCTOPUSSY) के एक अंस को फिल्माया गया था शाम के वक़्त इस महल के चारो तरफ लगी फोर्टीका लाइट्स का आनंद उठा सकते है
इसे भी पढ़ें:- जोधपुर मे घूमने सबसे खास की जगह
2.7 उदयपुर मे घुमने के स्थान गुलाब बाग चिड़ियाघर – Gulab Bag Best Places To Visit In Udaipur In Hindi

गुलाब बाग का निर्माण महाराजा सज्जन सिंह ने करवाया था इसीलिए इस जगह को सज्जन निवास उद्यान के नाम से भी जाना जाता है यह एक बहुत ही सुनदर उद्यान है जो सौ एकड़ मे फैला हुआ उदयपुर का सबसे बड़ा उद्यान है जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यहाँ गुलाब का बगीचा है इसिलए यहाँ गुलाब के अनगिनत किस्म के फुल हैं
इसके अलावा गुलाब बाग मे बहुत कुछ है देखने के लिये यहाँ एक लाइब्रेरी भी हैं जिसका नाम सरस्वती पुस्तकालय है जिसमे कई एतिहासिक पुस्तके है लगभग बतीस हजार से भी जादा पुस्तकें और ऐसा कहा जाता है कि यह राजस्थान मे पहेला पुस्तकालय है
गुलाब बाग मे नौलखा महल, टॉय ट्रेन, कमल तलाई और एक छोटा सा चिड़ियाघर भी है जो ज्यादा बड़ा तो नही किन्तु छोटे बचों के लिये यह प्रयाप्त है
2.8 उदयपुर मे घुमने की जगह सहेलियों कि बाड़ी – Udaipur Me Ghumne Ki Jagah Saheliyon Ki Badi

इस बाड़ी का निर्माण महाराजा संग्राम सिंह ने अपनी शादी के बाद राजकुमारी के साथ आने वाली पचास दासियों के लिये करवाया था यह बाड़ी फ़तेह सागर लेक के पास मे ही है यहाँ संगमरमर के सफ़ेद हाथी और एक छोटा सा संग्रालय(मयूज़ियम) भी मौजूद है जिसमे यहाँ के राजा के वास्तविक चित्र और क्लाकिर्तियाँ हैं
इस गार्डेन का इतिहास पारम्परिक वास्तुकला और शाही संरचना से दुनिया भर के टूरिस्ट को आकर्षित करती है इसके अलावा यहाँ पर मौजूद गुलाब का बगीचा और कमल के तालाब को भी देख सकते हैं
यह बगीचा सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेता है और यहाँ के एंट्री चार्ज मात्र 10 रूपये हैं तो अगर आपको एकदम सस्ते मे अच्छी और खुबसूरत जगह देखने का मन हो तो यहाँ आप जा सकते हैं|
2.9 उदयपुर का किला सज्जनगढ़ किला – Sajjanghadh Fort Tourist Places In Udaipur In Hindi

सज्जनगढ़ पैलेस को मानसून पैलेस भी कहा जाता है क्योंकि इसका निर्माण महाराजा सज्जन सिंह ने मानसून के बदलो को देखने के लिये अरवाली कि पहारियों पर करवाया था यह पैलेस समुद्र तल से लगभग 944 मीटर कि ऊंचाई पर संगमरमर से बना एक आलिशान महल है यहाँ से पिछोला लेक को आप बडे आराम से देखा जा सकते है यहाँ महल पर्यटकों के लिए प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है और बेस्ट समय यहाँ जाने का सनसेट से पहले है ताकि आप सनसेट का खुबसूरत नजारा यहाँ से देख सके| इसका प्रवेश शुल्क भारतियों के लिए 10 रूपये और विदेशियों के लिए 80 रूपये प्रति व्यक्ति है
सज्जनगढ़ पैलेस के साथ साथ आप सज्जनगढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी या बायोलॉजिकल पार्क भी घुम सकते है यहाँ आपको विभिन्न प्रकार के पशु देखने को मिलते है इसके खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है और यहाँ की एंट्री फीस मात्र 30 रूपये है अगर अंदर आप कैमरे ले जाना चाहते है तो उसके लिए अलग से अलग से 80 रूपये लगेंगे मंगलवार के दिन यह पार्क बंद रहता है तो इस का आप ध्यान रखें
इसे भी पढ़े:- भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल
2.10 उदयपुर मे देखने लायक जगह लेक पिछोला – Pichola Lake Udaipur Tourist Places In Hindi

पिछोला लेक कि सुन्दरता को देख के ही महाराणा उदय सिंह ने उदयपुर शहर को इस लेक के किनारे बसाया लेक पिछोला का आनंद आप शाम के समय ले सकते है क्युकी सनसेट के समय यह लेक सूरज कि किरणों से रंग बिरंगे रंगों मे पूरी तरह से तप्दिल हो जाती है और इस समय आप सबसे बढ़िया फोटोग्राफी का आनंद भी उठा सकते है पिछोला लेक उदयपुर सिटी मे बोटिंग के लिये सबसे पोपुलर जगह है तो अगर आप घुमने के लिये उदयपुर आ रहे हैं तो मेरे हिसाब से यहाँ कि बोट राइडिंग आपको मिस नहीं करनी चाहिए| बोटिंग का समय प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहता है जिसके लिये भारतीयों को 150rs और विदेशियों के लिये 300rs चार्ज लगता है जो कि एकदम वर्थ है इसके साथ साथ आप शाम का डिनर पिछोला लेक के किनारे बसे किसी भी रूफ टॉप रेस्टूरेंट मे लेना न भूले|
3. उदयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Udaipur In Hindi
उदयपुर शहर बस , रेल या हवाई जहाज हो तीनो के माध्यम से देश के अन्य शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है चलिए इसके बारे में आपको बिस्तर से बतातें हैं
3.1 फ्लाइट से उदयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Udaipur By Flight In Hindi

उदयपुर सिटी से लगभग 24 किलोमीटर कि दुरी पर स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा है जिसे डबोक हवाई अड्डा के नाम से भी जाना जाता है यहाँ से मुंबई ,दिल्ली और जयपुर कि डायरेक्ट फ्लाइट रहती है
3.2 रेल मार्ग से उदयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Udaipur By Train In Hindi

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन और राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन उदयपुर के दो मुख्य रेलवे स्टेशन है जो भारत के विभिन शहरों जैसे मुंबई ,दिल्ली,कोलकाता, चेन्नई,पटना,जयपुर तथा बनारस आदि से अच्छी तरह जुड़े हुए है
3.3 सड़क मार्ग से उदयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Udaipur By Road In Hindi

उदयपुर सड़क मार्ग के द्वारा देश के अलग-अलग शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा है दिल्ली से उदयपुर कि सड़क मार्ग से दुरी 673 किलोमीटर है जहाँ से आप टैक्सी या बस दोनों के जरिए भी उदयपुर पहुँच सकते है जयपुर से भी उदयपुर सड़क के रस्ते आ सकते हैं जिसकी दुरी करीब 400 किलोमीटर है
4. उदयपुर घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Udaipur In Hindi

उदयपुर मे घुमने के लिये सबसे अच्छा समय सितम्बर से फ़रवरी यानि ठण्ड का समय है उदयपुर मे अतिरिक्त गर्मी पड़ती जिसके कारण लोग यहाँ सर्दी के मौसम मे घूमना जादा पसंद करते है यह समय उदयपुर के साही महलों एवं वहां के प्राचीन किलों का भ्रमण करने योग्य एकदम अनुकूल है उदयपुर मे हर वर्ष मार्च के महीने में मेवाड उत्सव आयोजित किया जाता है जो यहाँ कि संस्कृति को दर्शाता है
5. उदयपुर के प्रसिद्ध खान पान – Famous Food Of Udaipur City In Hindi

दोस्तों अगर बात करे उदयपुर के खान पान के बारे मे तो बस ऐसा समझ लीजिये कि उदयपुर कि यात्रा किसी भी हाल मे बिना यहाँ के प्रमुख भोजनों को चखे मनो पूरी हो ही नही सकती जैसे बात करे पालिवल रेस्टुरेंट कि जो जगदीश मंदिर रोड मे स्थित है इनकी खास बात यह है कि यहाँ हिंग से बनी हुइ कुरकुरी कचोरी मिलती है जो उदयपुर मे और कहीं नही मिलती और इसमें जो मिर्च डली होति है वह पीसी हुइ नही बल्कि कुटी हुइ मिर्च होति है “द एग वर्ल्ड” इसके मालिक ने अंडे से आज तक जितने डिशेस बनाये है सायद ही पुरे हिंदुस्तान मे किसी ने ऐसा किया होगा यहाँ कि बोयाल एग भुर्जी और तन्दूरी आव्म्लेट आपके टेस्ट बुड्स को हिला के रख देंगे संतोष दाल-बाटी भोजनालय उदयपुर मे यह एक प्रसिद्ध दाल-बाटी रेस्टुरेंट है उदयपुर कि मीठी-मीठी नारंगी जलिबियाँ को जरुर चखें जो कि शुद्ध घी मे बनती हुइ होति है
6. उदयपुर में सस्ते होटल्स – Best Budget Hotels In Udaipur In Hindi

दोस्तों अगर आपने उदयपुर जाने का मन बना लिय है तो यहाँ पर मैं आपके सामने उदयपुर के कुछ सस्ते होटल्स ले कर आया हूँ और ये जो बजट फ्रेंडली होटल्स होंगे इनके रिभिउज़ बहुत ही अच्छे है और साथ ही साथ फॅमिली के लिये बहुत ही अच्छे होटल्स है और मजे कि बात यह जो होटल्स हैं वे सेंट्रल लोकेशन पर हैं तो जो जादातर अट्रैक्शन हैं वो इन्ही होटल्स के आस पास हैं तो ये सभी बातों का ध्यान रखते हुए हीं मैंने आपके लिये कुछ होटल्स के ऑप्शन्स रखें हैं|
6.1 पनोरमा गेस्ट हाउस – Panorama Guest House
इस होटल के रिभिउज़ बहुत ही अच्छे है और बजट फ्रेंडली होटल है यह जगदीश मंदिर से बस 0.4 मीटर दुरी पर है सिटी पैलेस से 0.6 मीटर और लेक पिछोला से 0.9 मीटर कि दुरी पर है तो मेजर अट्रैक्शन के आस पास ही है जहाँ आप पैदल चल कर भी जा सकते हैं इस होटल मे आपको फ्री पार्किंग फ्री वैफाये (WIFI) है और साथ ही साथ रेस्टुरेंट भी है, इस होटल मे आपको 600rs से 700rs मे बिना एसी(AC) के कमरे मिल जायेंगे और लगभग 1000rs मे एसी(AC) वाले कमरे मिल जाते है एक जरुरी बात यह प्राइस अप्प्रोक्स हैं थोडा बहुत उपर निचे हो सकता है सीजन के हिसाब से|
6.2 होटल इश्वर पैलेस – Hotel Ishwar Palace
यह होटल सिटी पैलेस से बस 0.5 मीटर दुरी पर है जगदीश मंदिर से 0.2 मीटर और लेक पिछोला से बस 1 किलोमीटर कि दुरी पर है तो यह भी एक सेंट्रली लोकेटेड आप्शन है आपके लिये जो कि मेन अट्रैक्शन के पास है
अगर मैं होटल के फैसिलिटीज कि बात करू तो इस मे भी फ्री वैफाये यहाँ पर भी रेस्टुरेंट है मगर दोस्तों यहाँ जो पार्किंग है वो होटल के अन्दर नही है पर होटल के कुछ ही दुरी पर है तो आप देख लीजियेगा अपने हिसाब से और अगर मैं यहाँ कि रेट कि बात करू तो लगभग 800rs से 1000rs के बिच आपको बिना एसी के मिल जाता है और 1000rs से 1200rs के बिच एसी वाले कमरे मिल जाते है फिर से एक बात ये सीजन पर भी निर्भर करेगा|
6.3 ला पेंशन केसर विलास – La Pension Kesar Vilas
यह होटल बाल बिनय मंदिर स्कूल के पास मे है और अगर बात करू इसकी दुरी कि तो सिटी पैलेस से लगभग 1.7 से 1.8 किलोमीटर कि दुरी पर है जगदीश मंदिर से 1.6 किलोमीटर और लेक पिछोला से भी 1.5 किलोमीटर है
यह होटल मेन अट्रैक्शन से थोड़ी दुरी पर जरुर है लेकिन इसके रिभिउज़ बहुत अच्छे और ये फॅमिली के लिये एक बढ़िया आप्शन है और अगर यहाँ कि फैसिलिटीज कि बात करे तो यहाँ भी फ्री वैफाये फ्री पार्किंग और रेस्टुरेंट भी उपलब्द है बात करे इसकी रेट कि तो आपको लगभग 1000rs से 1200rs में एसी(AC) वाले कमरे मिल जाएंगे और अगर आप थोड़ा और खर्चा कर देंगे 200rs 300rs जादा तो आपको एक सुंदरा सा माउंटेन भिऊ कमरा मिल जाएगा जहाँ से आप उदयपुर कि सुंदरा अरावली पहाड़ियों का लुफ्त अपने कमरे से ही ले पाएंगे|
6.4 येल्लो हाइट्स – Yellow Heights
यह होटल इमली घाट पर स्थित है इसके रिभिउज़ बहुत अच्छे है और यह सेंट्रल लोकेशन पर भी है और साथ ही साथ बजट फ्रेंडली भी है दोस्तों क्वालिटी के हिसाब से इसका बजट बहुत ही सही है बात करे मेन अट्रैक्शन से इसकी दुरी कि तो सिटी पैलेस से लगभग 0.6 से 0.7 मीटर जगदीश मंदिर से 0.4 से 0.5 मीटर और लेक पिछोला बस 1.2 किलोमीटर कि दुरी पर है उदयपुर रेलवे स्टेशन भी 2 से 2.5 किलोमीटर कि दुरी पर है| अगर फैसिलिटीज कि बात करू तो यहाँ भी फ्री वैफाये और रेस्टुरेंट है लेकिन दोस्तों इस होटल मे पार्किंग उपलभ्द नही है तो इस बात का आप ध्यान रखियेगा और अगर रेट कि बात करू तो लगभग 700rs से 800rs मे आपको बिना एसी(AC) का कमरा मिल जाएगा और 1200rs से 1300rs आपको मिल जाएगा एसी(AC) के साथ
NOTE- दोस्तों यह जो होटल्स है वो बहुत जादा लक्ज़रीयस नहीं है आपके लिये क्यूंकि यहाँ मैंने जो बाते ध्यान मे रखा है वो है बजट, बहुत अच्छे रिभिउज़ हों फॅमिली के लिये बेस्ट हों
7. उदयपुर का नक्शा – Map OF Udaipur City In Hindi
8. उदयपुर की कुछ तस्वीरें – Some Local Photos Of Udaipur In Hindi



अगर आपको हमारा यह आर्टिकल ( उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल Tourist Places In Udaipur In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृपया इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करे जो उदयपुर घूमने के बारे मे सोच रहें हों या फिर वहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक है
आपकी उदयपुर यात्रा शुभ हो
और पढ़ें:-