वाराणसी के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल – Tourist Places In Varanasi In Hindi

Tourist Places In Varanasi In Hindiकाशी और बनारस के नाम से मशहूर वाराणसी शहर गंगा जी के तट पर बसा हुआ दुनिया का सबसे पुराना शहर माना जाता है वाराणसी शहर हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है जहाँ देश ही नही बल्कि विदेशों से भी लाखो की तादात में सैलानी घुमने और यहाँ कि संस्कृति को देखने और समझने के लिये आते है

काशी के बारे मे ऐसा कहा जाता है कि यह नगरी भगवान शिव जी के त्रिशूल पर खड़ी है वैसे तो काशी मे कई मंदिर है परन्तु भगवान शिव को सम्रपित काशी विश्वनाथ मंदिर देश के 12 जोतिर्लिंगो मे से एक है|

वाराणसी से सटा हुआ सारनाथ है जहाँ भगवान गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था इसके अलावा यहाँ कुल 84 घाट स्थित है जिनमे मणिकर्णिका घाट, अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट सबसे प्रमुख और पवित्र घाट है

मंदिरों और घाटों के अलवा बनारस खाने-पीने के शौकिन लोगों के लिये काफी पसंदीदा शहर है यहाँ कि बनारसी साड़ी और बनारसी पान तो पुरे देश भर मे प्रसिद्ध है

चलिए आगे जानते है इस आर्टिकल मे बनारस के बारे मे और अच्छी तरह से जैसे बनारस के प्रसिद्ध मंदिर, बनारस के प्रमुख दर्शनीय स्थल, बनारस का इतिहास और एंव बनारस मे घुमने की जगह

बनारस में कम Price में होटल बुकिंग के लिए यहाँ click करे

Table of Contents

1. वाराणसी का इतिहास – History Of Varanasi In Hindi

Tourist Places In Varanasi In Hindi

बनारस का इतिहास खुद इतिहास से, परम्परा से और सभी पौराणीक कथाओ से भी जादा पुराना है और इन सब को आपस मे जोड़ भी दिया जाये तब भी बनारस इससे दुगना पुराना है काशी का उल्लेख हिन्दुओं के सबसे पुराने धर्म ग्रन्थ ‘रिग वेद’ मे भी मिलता है|

TripAdvisor

इस नगर कि स्थापना भगवान शिव ने लगभग 5000 साल पूर्व कि थी पौराणीक मान्यताओ के अनुसार यह शहर भगवान शिव और माता पारवती का निवास स्थान हुआ करता था

कई मुस्लिम आक्रान्ताओ ने अपने-अपने शासन काल मे यहाँ के मंदिरों को तोड़ा और उनपे मस्जिद बना डाली हालाँकि तभी इन सभी आक्रमणों को सहता हुआ बनारस आज भी जेंव का तेंव खड़ा है|

2. वाराणसी के दर्शनीय स्थल – Tourist Places In Varanasi In Hindi

TripAdvisor

2.1 बनारस मे घुमने लायक जगह रामनगर किला – Banaras Me Ghumne Layak Jagah Ramnagar Fort In Hindi

बनारस मे घुमने लायक जगह रामनगर किला 
Banaras Me Ghumne Layak Jagah Ramnagar Fort
image source- google, image by sujay25 from commons.wikimedia

यह एक प्राचीन किला है जो वाराणसी लगभग 14 किलोमीटर दूर गंगा के टट पर स्थित है इस किले का निर्माण सन् 1750 ईस्वी मे कशी नरेश बलबन्त सिंह ने करवाया था उस समय यह किला काशी नरेश क निवास स्थान भी हुआ करता था और वर्तमान मे इस किले के महाराजा अनंत नारायण जी है

जो अभी भी इस किले मे रहते है यह किला मखन के रंग वाले चुनार बालू पत्थर से निर्मित है किले मे कुल चार गेट है जिसमे पूर्व कि ओर बना लाल दरवाजा इसका मुख्य गेट है इसमें कुल 1010 छोटे-बड़े कमरे है और 7 आंगन है

TripAdvisor

इसके अलवा किले मे एक संग्राहलय भी है जिसमे यहाँ के महराजा से सम्बंधित क्लाकिर्तियों, उनकी तस्वीरें, विंटेज कर, शाही वस्त्र और तलवारें आदि देखने को मिलेंगे

किले के खुलने क समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहता है और अन्दर प्रवेश के लिये बड़ो को 15 रूपये जबकि बचों के लिये 10 रूपये रखा गया है|

इसे भी पढ़े:- जोधपुर में घूमने की 12 सबसे बेहतरीन जगहें

2.2 बनारस का प्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर – Famous Temple Of Banaras Kashi Vishwanath Temple In Hindi

बनारस का प्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर 
Famous Temple Of Banaras Kashi Vishwanath Temple
image source- google, iamge by anuragohri from commons.wikimedia

बनारस कि यह यात्रा काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये बिना आपके लिये अधूरी ही रह जाएगी ऐसा समझिये क्योंकि जो कोई हिन्दू बनारस आता है वह सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर मे ही जाता है क्योंकि यह मंदिर हिन्दुओ के लिये सबसे पवित्र दर्शनीय स्थल है|

TripAdvisor

यह मंदिर भगवान शिव को सम्रपित है और देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों मे से एक है रोजाना तक़रीबन हजारो कि तादात मे श्रद्धालु यहाँ आते है और पवित्र गंगा स्नान कर मंदिर के दर्शन करते है माना जाता है कि ऐसा करने से मनुष्य को मोक्छ कि प्राप्ति होती है

अगर आप मंदिर मे दर्शन के लिये जाना चाहते है तो एकदम सुबह-सुबह जाये नही तो फिर इतनी भीड़ हो जाती है कि आपको घंटो इंतजार करना पड़ सकता है मंदिर सुबह 4 बजे के बाद खुल जाता है

इसे भी पढ़े:- भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर

2.3 वाराणसी के दर्शनीय स्थल – Banaras Ke Paryatan Sthal Sarnath Stupa In Hindi

 Sarnath Stupa

सारनाथ बौद्ध धर्म के चार प्रमुख स्थलों मे से एक है जो वाराणसी से 15 किलोमीटर कि दुरी पर स्थित हैं ऐसा कहा जाता है कि भगवान गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के बाद इसी स्थान पर अपना पहला उपदेश दिया था जिसे ‘धर्म चक्र प्रवर्तन’ कहा जाता है|

विश्व भर से बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग यहाँ आते है और पूजा अर्चना कर अपनी भक्ति भावना को प्रकट करते है यहाँ सारनाथ मे धम्मेक स्तूप, चौखड़ी स्तूप, मुलाकधप कुटी कई मंदिरे भी है जिन्हें आप देख सकते है

इसके अलवा यहाँ एक संग्राहलय भी है जिसमे आप बौद्ध काल कि मूर्तियों का स्मृद्ध संग्रेह देख सकते है

इसे भी पढ़े:- भारत के इन 15 जगहों पर जरुर घूमने जाये

2.4 बनारस के घाट मणिकर्णिका घाट – Manikarnika Ghat Tourist Places In Varanasi In Hindi

बनारस के घाट मणिकर्णिका घाट
Banaras Ke Ghat Manikarnika Ghat

मणिकर्णिका घाट गंगा नदी के किनारे स्थित सभी पवित्र घाटो मे से एक है जिसके चारो तरफ केवल मंदिर ही मंदिर दिखेगा यह एक ऐसा घाट है जहाँ चोबीसो घंटे चिताएं जलती ही रहती है

बहुत से लोगो कि यह चाह भी होती है कि उनकी मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर ही हो क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यहाँ जलाये गए शवों को सीधे मोक्छ कि प्राप्ति होती है

और उसकी आत्मा जीवन मरण के चक्र से सदा के लिये मुक्त हो जाती है और सायेद इसीलिए भी इसे महाश्मशान के नाम से जाना जाता है|

इसे भी पढ़ें:- थुरा के प्रमुख धार्मिक स्थल

2.5 वाराणसी के प्रमुख पर्यटन स्थल तुलसी मानस मंदिर – Tulsi Manas Mandir Banaras Tourist Places In Hindi

वाराणसी के प्रमुख मंदिर तुलसी मानस मंदिर
Banaras Ke Prasidh Mandir Tulsi Manas Mandir
image source- google, image by juggadery from commons. wikimedia

यूँ तो बनारस मे जादातर लोग कासी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिये देश के कोने-कोने से आते है किन्तु इसके अलवा भी यहाँ कई अन्य मंदिरे है और इन्ही मे से एक बहुत ही प्रसिद्ध ‘तुलसी मानस मंदिर’ भी है

यह मंदिर वाराणसी से लगभग 5 किलोमीटर कि दुरी पर स्तिथ सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ एक भव्य मंदिर है इस मंदिर का निर्माण सन् 1964 मे कलकाता के एक व्यापारी सेठ रत्नलाल ने करवाया था|

इस मंदिर कि सभी दीवारों पर श्री रामचरितमानस लिखा हुआ है मंदिर मे प्रभु श्री राम, माता जानकी, हनुमानजी, माता अनुपूर्ण एवं भगवान शिव विराजमान है वहीँ दूसरी मंजिल पर संत तुलसी दास जी विराजमान है|

ऐसा कहा जाता है इसी स्थान पर संत तुलसीदास जी ने ‘रामचरितमानस’ कि रचना कि थी इसलिए इसे तुलसी मानस मंदिर कहा जाता है

मंदिर सुबह 5:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 3:30 से रात 9 बजे तक खुला रहता है

TripAdvisor

इसे भी पढ़ें:- दिल्ली में घूमने के 12 सबसे प्रमुख आकर्षण

2.6 वाराणसी के दर्शनीय स्थल संकट मोचन मंदिर -Varanasi Ke Darshaniye Sthal In Hindi

बनारस के प्रसिद्ध मंदिर संकट मोचन मंदिर
Banaras Ke Prasidh Mandir Sankat Mochan Mandir
image source- google, image by matt zimmerman from commons.wikimedia

यह मंदिर बनारस से दक्छिण दिशा मे स्थित है जो दुर्गा माता मंदिर और नए विश्वनाथ मंदिर के बेहद पास है इस मंदिर का निर्माण पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने 19वीं सदी मे करवाया था इस मंदिर को वानर मंदिर भी कहते है

क्योंकि यहाँ आस-पास बंदरो कि संख्या बहुत जादा है ऐसा माना जाता है कि तुलसीदास जी को इसी स्थान पर पहली बार हनुमानजी का सपना आया था जिसके बाद तुलसीदास जी ने यही पर हनुमानजी कि मूर्ति स्थापित कि और बाद मे चलकर इसे संकट मोचन मंदिर नाम दे दिया गया

‘संकट मोचन’ का अर्थ है दुखो को हरने वाला इसलिए जो कोई इस मंदिर मे हनुमानजी के दर्शन के लिये आता है उस पे हनुमानजी कि विषेश कृपा होती है|

इसे भी पढ़े:- अयोध्या के 15 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

2.7 बनारस के प्रमुख मंदिर भारत माता मंदिर – Banaras Ke Prasidh Mandir Bharat Mata Mandir In Hindi

मंदिर भारत माता मंदिर
 Bharat Mata Mandir
image source- google, image by hairoki ogawa from commons.wikimedia

यह मंदिर कशी विद्यापीठ परिसर मे स्थित है इस मंदिर का निर्माण शिव प्रसाद गुप्त ने करवाया था और उद्घाटन खुद महात्मा गाँधी ने किया था यह एक पांच मंजिला मंदिर है जो बेहद खुबसूरत है यहाँ पर आपको अपने भारत वर्ष कि सम्पूर्ण जानकारी मिलाती है

और लोग यहाँ आकर पूरी तरह देश भक्ति भावनाओ से भर जाते है इस मंदिर मे संगमरमर को काट कर भारत का नक्सा तयार किया गया है और किस जगह पर क्या है ये सारी चीजे नक्से मे अच्छी तरह बताई गई है जो अपने आप मे ही अदभुत है

इसके अलवा यहाँ पर आपको कई पुस्तके भी मिल जाएगी पढने के लिये|जब भी आप बनारस आये तो एक बार भारत माता मंदिर देखने अवश्य जाये बनारस से इसकी दुरी मात्र 1 किलोमीटर है जिसे आप पैदल भी तय कर सकते है

इसे भी पढ़े – आगरा के 10 लोकप्रिय पर्यटन स्थल

2.8 वाराणसी मे घुमने की जगह चंद्रप्रभा वाइल्डलाइफ – Banaras Me Ghumne Ki Jagah Chandraprabha Wildlife Santuary In Hindi

 चंद्रप्रभा वाइल्डलाइफ
Chandraprabha Wildlife Santuary
image source- google, image by rosehubwiki,kuber patel from commons.wikimedia

यह अभ्यारण्य वाराणसी शहर से 70 किलोमीटर दूर दक्छिन पूर्व दिसा मे स्थित है चंद्रप्रभा अभ्यारण्य मे राजदारी और देवदारी झरने है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र है खासकर देवदारी झरना सबसे खुबसूरत झरनों मे से एक है

इसकी खूबसूरती इस्तनी अच्छी है कि कोई भी इंसान एक बार देखेगा तो देखता ही रह जाएगा देवदारी झरने कि अपनी एक खास विसेस्ता है जिसे जान कर आप हैरान और सोच मे पड़ जायेंगे

यहाँ झरने के बिच एक कुंड है जिसमे यदि आप कोई भी पत्थर फेकेंगे तो वह पत्थर पानी मे जाएगा ही नहि बल्कि उल्टा आप ही के पास गिरेगा|

2.9 बनारस का प्रसिद्ध किला चुनार का किला – Chunar Fort Banaras Tourist Places In Hindi

बनारस का प्रसिद्ध किला चुनार का किला
Banaras Ka Prasidh Kila Chunar Fort
image source- google, image by kalman from commons.wikimedia

इसे भी पढ़े – दयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल

चुनार का किला बनारस शहर से लगभग 23 किलोमीटर दूर मिर्ज़ापुर जिले मे गंगा नदी से बिलकुल सटा हुआ एक पहाड़ी पर स्थित है इस किले का निर्माण उज्जैन के महाराजा विक्रमादित्य ने अपने बड़े भाई राजा भथारीके के सम्मान मे करवाया था

बाद मे चलकर इस किले पर पृथवीराज चौहान से लेकर बाबर, हुन्मायु, अकबर और शेर साह सूरी जैसे सासको ने अपना शासन किया|

अगर आप एक ऐसे इंसान है जो इतिहास मे रूचि रखता हो तो आपको इस किले का भ्रमण अवश्य करना चाहिए यह किला इतिहास प्रेमियों को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है

इसके खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहता और प्रवेश के लिये कोई एंट्री चार्ज नही बिलकुल फ्री है  

2.10 बनारस के प्रसिद्ध मंदिर दुर्गा माता मंदिर – Banaras Ka Prasidh Mandir Durga Mata Mandir In Hindi

भारत माता मंदिर
Banaras Ke Prasidh Mandir Bharat Mata Mandir
image source-google, image by henk kosters from commons.wikimedia

यह मंदिर वाराणसी शहर के रामनगर मे स्थित माँ दुर्गा को सम्रपित है इस मंदिर का निर्माण एक बंगाली महारानी ने अठारवी सदी मे करवाया था लाल पत्थरों से बने इस भव्य मंदिर मे माँ दुर्गा के अलावा बाबा भैरौनाथ, माँ काली, माँ लक्ष्मी एवं माँ सरस्वती कि प्रतिमा है|

हर समय यहाँ स्रधालुयो का आना जान लगा रहता है लेकिन नवरात्र के समय माँ दुर्गा के दर्शन के लिये लोगो कि इतनी भीड़ लगती है कि मानो पैर रखने कि जगह भी न मिले हर साल सावन के महीने मे यहाँ मेला लगता है

जो पुरे महीने चलता है इसी दौरान मंदिर परिसर मे गीत-संगीत के कार्यक्रम भी होते है अगर आप वाराणसी आये है तो आपको माँ दुर्गा के दर्शन अवश्य करने चाहिए

पूजा समाग्री से सम्बंधित हर एक समान आपको मंदिर के मुख्य द्वार पर ही मिल जाएगी

2.11 बनारस मे प्रसिद्ध साड़ी की दुकान बनारस सिल्क एम्पोरियम – Banaras Famous Sari Shop Banaras Silk Emporium In Hindi

 बनारस सिल्क एम्पोरियम 
 Banaras Silk Emporium
image source-google, image by raj textiles varanasi from commons.wikimedia

बनारस के छावनी रोड पर स्थित बनारस सिल्क एम्पोरियम जो एक प्रसिद्ध थोक व्यापारी हैं यहाँ पर आपको फेमस बनारसी साड़ी और अन्य कपडे काफी अच्छे दामो मे मिल जायेंगे जो किसी अन्य व्यापारी के पास सायद ही आपको मिलेग

तो अगर आप बनारस आये है और कम दामो मे बनारसी साड़ी खरीदने कि सोच रहे है तो मुझे नही लगता कि यहाँ से सस्ता और अच्छा बनारसी साड़ी कोई और दे पायेगा|

2.12 बनारस मे घूमने की जगह भारत कला भवन – Banaras Me Ghumne Ki Jagah Bharat Kla Bhavan In Hindi

भारत कला भवन
Bharat Kla Bhavan
image source-google, image by jeff hart from commons.wikimedia

वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मे स्थित भारत कला भवन का निर्माण सन्1920 मे पदमभूषण से सम्मानित राय कृषणदास द्वारा कि गई थी यह एशिया कि सबसे बड़ी विश्वविद्यालय का संग्राहलय है

मतलब सबसे बड़ा संग्राहलय जो कि किसी विश्वविद्यालय मे बना है इसमें बारहवी सदी से बीसवी सदी तक के भारतीय लघु चित्र उपस्थित है

लघु चित्रों कि बात करे तो इसकी विकास कि कहानी पोथी चित्र से सुरु होती है और इसमें कुल 12000 चित्र शैलिय है जो यहाँ संकलित किये गए है|

2.13 बनारस के दर्शनीय स्थल अस्सी घाट – Banaras Me Ghumne Ki Jagah Assi Ghat In Hindi

 बनारस के दर्शनीय स्थल अस्सी घाट - Banaras Me Ghumne Ki Jagah Assi Ghat In Hindi

बनारस में दक्षिण की और गंगा नदी के तट पर स्थित अस्सी घाट बनारस के 84 घाटों में से एक है जिसके नाम की उत्पति अस्सी और गंगा नदी के संगम से हुई है इस घाट के किनारे कई मंदिर स्थित है और उसी में एक बाबा जग्र्नाथ का मंदिर है जहाँ हर साल मेला लगता है

अगर आप बनारस आये है तो शाम 6 बजे के करीब अस्सी घाट की गंगा आरती को देखने जरुर जाए ये काफी आकर्षक रहती है इसे देखने के लिए वहां लोगो की भीड़ उमड़ी रहती है

3. वाराणसी कैसे पहुँचे – How To Reach Varanasi In Hindi

3.1 हवाई जहाज से वाराणसी कैसे पहुँचे – How To Reach Varanasi By Airplane In Hindi

वाराणसी कैसे पहुँचे

अगर आप फ्लाइट से बनारस आना चाहते है तो यहाँ स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा है जो देश के अलग-अलग शहरो से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है जहाँ से आप फ्लाइट के माध्यम से वाराणसी पहुँच सकते है

3.2 रेल मार्ग से वाराणसी कैसे पहुँचे – How To Reach Varanasi By Train In Hindi

रेल मार्ग से वाराणसी कैसे पहुँचे
 How To Reach Varanasi By Train

वाराणसी मे कुल तिन रेलवे स्टेशन है बनारस रेलवे स्टेशन, वाराणसी जंक्शन एंव अलावा मंडआडोह स्टेशन

और यह सभी रेलवे स्टेशन देश के अन्य शहरो जैसे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पटना, मधुरा, आगरा, उदयपुर, और जयपुर आदि से अच्छी तरह जुड़े हुए है|

3.3 सड़क मार्ग से वाराणसी कैसे पहुँचे – How To Reach Varanasi By Road In Hindi

सड़क मार्ग से वाराणसी कैसे पहुँचे 
How To Reach Varanasi By Road

सड़क के माध्यम से वाराणसी शहर देश के अन्य शहरो जैसे दिल्ली, अयोध्या, लखनऊ, आगरा, मथुरा एंव जयपुर से काफी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है|

हर रोज वाराणसी के लिये बहुत सी प्राइवेट और पब्लिक बसें देश के विभिन्न शहरो से चलती है यदि आप चाहे तो कैब बुक कर के भी बनारस पहुँच सकते है

4. बनारस घुमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Varanasi In Hindi

बनारस घुमने का सबसे अच्छा समय 
 Best Time To Visit Varanasi

अगर आप बनारस घुमने आ रहे है तो यहाँ घुमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों मे होता है Nov से feb महीने के बिच इस समय बनारस का मौसम हल्का ठंडा रहता है जो घुमने के लिये काफी अनुकूल है|

गर्मियों के मौसम मे बनारस घूमना आसन नही होता क्योंकि यहाँ इतनी कड़ाके कि धुप निकलती है जिसे आपका शरीर जलने लगेगा इसी कारण घुमने मे मन भी नहीं लगेगा|

बनारस में कम Price में होटल बुकिंग के लिए यहाँ click करे

5. बनारस का खान पान – Banaras Local Foods In Hindi

बनारस का खान पान
Banaras Local Foods

बाबा भोलेनाथ कि नगरी मे जितना प्रसिद्ध यहाँ के मंदिर और घाट है उतना ही प्रसिद्ध यहाँ का स्वादिस्ट भोजन भी है जिसे एक बार खा लेने के बाद आपका मन दोबारा खाने का अवश्य करेगा यहाँ बसे कचौड़ी गली मे लोग सुबह-सुबह पुड़ी-सब्जी खाने दूर-दूर दौड़े चले आते है

पुड़ी-सब्जी के साथ गरम-गरम जलेबी खाएं तो इसका मजा दोगुना बढ़ जाता है लंका पर स्तिथ चाची की दुकान पुड़ी और जलेबी के लिये मशहूर है|इसके अलावा वाराणसी के व्यंजनों मे लॉन्ग लता भी है जिसे एक बार जरुर चखना चाहिए यह मैदे से बना होता है जिसमे खोया भरकर घी मे छाना जाता है

इसके अलावा टमाटर चाट, म्लाइयों, ठंढाई और बनारसी लस्सी भी है जिसमे केला,आम,अनार, सेब और रबड़ी हर फ्लेवर मिलता है|बनारसी पान तो पुरे भारत वर्ष मे फेमस है ऐसे मे अगर आप बनारस आये ही है तो एक पान तो बनता ही है यहाँ आपको हर तरह के पान मिल जायेंगे किन्तु गुलकंद वाला पान सबसे जादा पसंद किया जाता है

6. वाराणसी का नक्शा – Map Of Varanasi In Hindi

इसे भी पढ़ें:- गुजरात के दर्शनीय स्थल

7. बनारस की कुछ तस्वीरें – Some Local Photos Of Varansi In Hindi

 Places To Visit In Varanasi In Hindi
This image has an empty alt attribute; its file name is india-1137014_640-min-1.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is ganga-aarti-4348549_640-min.jpg

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल बनारस मे घुमने की जगह (Tourist Places In Varanasi In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृपया इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करे जो बनारस घूमने के बारे मे सोच रहें हों या फिर वहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक है|

आपकी बनारस की यात्रा शुभ हो

Leave a Reply

%d bloggers like this: