Tourist Places Of Jaisalmer In Hindi- द गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर राजस्थान का एक ऐतिहासिक शहर है जो राजस्थान के पश्चिमी दिशा में पाकिस्तान के बॉर्डर से सटा हुआ है तथा राजस्थान की राजधानी जयपुर से तक़रीबन 556 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है
इसके अलावा जैसलमेर राजस्थान का पहला और भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला है|यहाँ की रेतीली पहाड़ियां, थार का रेगिस्तान ही जैसलमेर की सुन्दरता का प्रतिक है इस शहर की स्थापना भगवान श्री कृष्ण के वंसज यदुवंशी भाटी रावल जैसल ने 1156 ईस्वी में की थी जैसलमेर एक ऐसा शहर है जो ईतिहास प्रेमियों को काफी आकर्षित करता है
क्योंकि की यहाँ की संस्कृति, एतिहास और यहाँ भागोलिक दृश्य दुनिया भर से पर्यटकों अपनी ओर आकर्षित करता है इसलिए जब भी आप राजस्थान घूमने आये तो जैसलमेर को अपने सूची में अवश्य शामिल कीजियेगा
तो अगर आप राजस्थान के इस खुबसूरत शहर जैसलमेर की यात्रा का मन बना रहे है तो हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से जैसलमेर के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों, वहां कैसे जाये, कहा रुके ये सब बताने जा रहे है तो आपसे निवेदन है की इसे पूरा पढ़े जिससे आपको जैसलमेर की सभी जानकारियां मिल जाएगी
Table of Contents
1. जैसलमेर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Jaisalmer Tourist Places In Hindi
1.1 जैसलमेर का खुबसूरत आकर्षण जैसलमेर किला – Jaisalmer Fort Best Places To Visit In Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर की शान माना जाने वाला जैसलमेर किला एक विशाल किला है जो जैसलमेर शहर के केंद्र मे स्थित है जिसे 12वीं सदी मे राव जैसल द्वारा बनवाया गया था यह किला पीले बलुआ पत्थरों से निर्मित है जिसके कारण सूर्यास्त के समय यह बिलकुल सोने की तरह चमकता है और यही कारण है की इसे ‘सोनार किला’ भी कहा जाता है|
जैसलमेर आने वाले पर्यटकों के बिच यह किला सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है करीब 30 फीट ऊँची दिवार से घिरे हुए इस किले के अंदर कई खुबसूरत मंदिर मौजूद है इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल मे भी शामिल किया गया है
यह किला पर्यटकों के लिये सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है तथा इसकी एंट्री फीस भारतियों के लिये 30 रूपये और विदेशियों के लिये 70 रुपये रखा गया है
इसे भी पढ़े:- जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
1.2 जैसलमेर में घूमने की जगह बड़ा बाग – Jaisalmer Me Ghumne Ki Jagah Bada Bag In Hindi

बड़ा बाग एक गार्डन है जो जैसलमेर से लगभग 6 किलोमीटर की दुर पर रामगढ़ के पास स्थित है जैसा की इसके नाम से मालूम पड़ रहा है कि बड़ा बाग मतलब एक ‘बिग गार्डन’ यह गार्डन एक कब्रिस्तान है जहाँ पर राजपूत शासकों को मरने के बाद जलाया जाता था
और जलने के बाद उनके नाम पर स्मारक या यादगार क्षत्रियां बनाई जाती थी यानि कि राज परिवार के सदस्यों की मृत्यु के बाद दाह संस्कार पर इन क्षत्रियों का निर्माण करवाया जाता था इन सभी क्षत्रियों मे सबसे बड़ी जो क्षत्रि है वो महारावल राजा जैसल सिंह कि क्षत्रि है
जो बड़ा बाग के बिलकुल बिच मे स्थित है इस बाग के आस-पास लगी पवन चक्कियां इसकी खूबसूरती को दुगना कर देतीं हैं
जैसलमेर घूमने के लिये यह एक प्रसिद्ध स्थान है जो सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है जहाँ प्रवेश के लिय भारतियों को 50 रूपये तो वही विदेशियों को 100 रूपये देने होते है
इसे भी पढ़े:- उदयपुर के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल
1.3 राजस्थान का खुबसूरत महल पटवों की हवेली – Patvon Ki Haveli Tourist Places In Rajasthan In Hindi

यह हवेली जैसलमेर मे पटवन परिसर के पास मे ही स्थित है जिसका निर्माण प्रसिद्ध व्यापारी गुमान चन्द ने अपने 5 बेटों के लिये करवाया था यह पांच हवेलियों का एक समूह है जो पीले बलुआ पत्थरों से निर्मित है और इसे बनाने मे तक़रीबन 50 साल का समय लगा था
ये हवेली बहार से तो खुबसूरत है ही साथ ही अंदर से अपने अलिसन माहोल से आपके होश उदा देगी इस हवेली के भीतर की चित्र कारी, कांच के काम और बैल्कोनिया आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी
पर्यटकों के लिए यह हवेली सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहती है और इसका प्रवेश शुल्क भारतियों के लिए 20 रूपये तथा विदेशियों के 100 रूपये है|
1.4 जैसलमेर में देखने लायक जगह सैम सैंड ड्यून्स – Jaisalmer Me Dekhne Layak Jagah Sam Sand Dunes In Hindi

अगर आप जैसलमेर मे घूमने आये है और इसके चारो तरफ घिरे रेगिस्तान मे सफारी का आनंद नही लिए तो यह यात्रा अधूरी ही रह जाएगी इसलिए यहाँ रेगिस्तान कि सफारी का आनंद तो लेना ही चाहिए जैसलमेर से लगभग 42 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है ‘सैम सैंड डयुन्स’ जहाँ रेगिस्तान के जहाज ऊंट या फिर जीप से सफारी कि सुविधा दी जाती है|
यहाँ सूर्यास्त के समय ऊँटों कि सवारी करना रेगिस्तान के सुंदर दृश्य का आनंद लेने के लिये सबसे आदर्श समय मन्ना जाता है इसके अलावा हर साल यहाँ फ़रवरी और मार्च के महीने मे डेजर्ट फेस्टिवल भी मनाया जाता है जिसे देखने के लिये पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहती है
इसे भी पढ़े:– जोधपुर घूमने की 12 सबसे बेहतरीन जगहें
1.5 जैसलमेर में घूमने की जगह गडिसर झील – Gadisar Lake Tourist Places Of Jaisalmer In Hindi

इस झील का निर्माण 14वीं शताब्दी में महारावल गड्सी ने करवाया था यह एक कुत्रिम(Artificial) झील है जिसके किनारे कई छोटे बड़े मंदिर मौजूद है यह झील जैसलमेर में कभी न सूखने वाली झीलों में से एक है
क्योंकि वर्तमान में वर्षा के अलावा इसे इंद्रा गाँधी नाहर से भी भरा जाता है इस झील में बोटिंग भी की जा सकती है जिसका अपना मजा है इसके अलावा पक्षी प्रेमियों के लिए ये झील एक खास जगह है क्योंकि इसके आस पास काफी प्रवासी पक्षी देखने को मिलते है जो यहाँ अपने लम्बे सफ़र के दौरान आराम फरमाते है
इसे भी पढ़े:- माउंट आबू घूमने की 10 बेस्ट जगह
1.6 जैसलमेर में भ्रमण के लिए कुलधरा गाँव – Kuldhara Village Jaisalmer Tourist Places In Hindi

यह गाँव जैसलमेर में स्थित एक डरावना और प्रेत्वाधित गाँव मन जाता है जो पिछले 170 सालो से खंडर पड़ा है हालाकिं पहले यह एक खुशहाल और आबाद गाँव हुआ करता था जहाँ 1291 ईस्वी से पालीवाल ब्राह्मण रहा करते थे जो 1825 में रातो रात कही गायब हो गए तभी से ईन ब्राह्मणों की आहाट यहाँ घूमने आने वाले लोगो को महसूस होती है|
इस गाँव के बारे में ऐसा कहा जाता है की एक बार एक मंत्री जिसका नाम सलीम सिंह था वो हर हाल में इस गाँव की एक सुंदर लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन जब गाँव वालो ने इसका विरोध किया तो उसने गांववालों पर दुगना लगान ठोक दिया जिसके कारण वहां के लोगो ने रातो रात इस गाँव को खाली कर कही चले गये|
वो कहाँ गये कैसे गए ये किसी को नही पता मगर जाते जाते उन्होंने इस गाँव को श्राप दिया की फिर कभी यहाँ कोई इंसान नही बस पायेगा बहुत से स्थानीय लोगो ने भी यहाँ हो रही असामान्य गतिविधियों का जिक्र किया है यही कारण है की सूर्यास्त के बाद यहाँ कोई नही जाता
1.7 जैसलमेर का दर्शनीय स्थल जैन मंदिर – Jaisalmer Ka Darshniya Sthal Jain Temple In Hindi

जैन मंदिर जैसलमेर किले के बिच में स्थित है इन पुराने मंदिरों का निर्माण 12वीं और 15वीं शताब्दी के बिच में किया गया था ये मंदिर जैन धर्म तीर्थान कारक तपस्वियों को समर्पित है जिनको जैन धर्म का एक अभिन्न अंग माना जाता है ये एक मंदिर नही बल्कि 7मंदिरों का समूह है जिनको एक जैसे पत्थरों से बनाया गया है
पर्यटक मंदिरों की दीवारों पर दिलवाडा शैली के चित्र, सुन्दर पक्षी और मानव चित्रों को भी देख सकते है इसके अलावा यह मंदिर अपनी स्थापत्य शैली के लिए भी काफी मशहूर है
1.8 राजस्थान यात्रा में देखे नथमल जी की हवेली – Nathmal Ji Ki Haveli Places To Visit In Jaisalmer In Hindi

यह हवेली जैसलमेर शहर के केंद्र में स्थित है जो अपने स्थापत्य शैली के लिए काफी प्रसिद्ध है इस हवेली का निर्माण महारावल वेसिवल ने उनके दीवान नाथमल जी के लिए करवाया था इस ईमारत में कई आकर्षित चित्र बनाये गये है
इसके साथ साथ ईमारत की दीवारों पर घोड़ो और फूलों के कई उभरे चित्रों को भी देख सकते है जैसलमेर शहर के केंद्र में स्थित होने के कारण आप यहाँ पर आसानी से पहुँच सकते है
इस हवेली के खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक रहता है और यहाँ पर्यटकोंके लिए एंट्री चार्ज बिलकुल निशुल्क है
1.9 जैसलमेर का धार्मिक स्थल तनोट माता मंदिर – Jaisalmer Ka Dhramik Sthal Tanot Mata Temple In Hindi

जैसलमेर से तक़रीबन 120 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है थार की वैष्णो देवी यानि तनोट माता का मंदिर इसे भी आप अवश्य देखे इस मंदिर को चमत्कारी मंदिर कहा जाता है क्योंकि 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान यहाँ पर बहुत सारे बोमब गिराए गये थे
फिर भी मंदिर और भारतीय जवान सुरक्षित थे जिसके बात इस मंदिर का रख रखवा बी.एस.फ के जवान करते है जहाँ पर आज भी आप उस वक्त के बोमब को देख सकते है
1.10 जैसलमेर में देखने की जगह जैसलमेर पवन चक्की – Jaisalmer Wind Park Tourist Places In Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर ‘पवन चक्की पार्क’ भारत का दूसरा सबसे बड़ा पवन चक्की पार्क है जो जैसलमेर के अमर सागर झील और बड़ा बाग के पास में स्थित काफी अनोखी जगह है यहाँ पर यहाँ पर विशाल छेत्र में सैकड़ो ऊँची ऊँची पवन चक्कियां लगी हुई है
जो हजारो मेगावाट उर्जा का उत्पादन करती है लगभग 100 मीटर ऊँची इन पवन चक्कियों को घूमता देख कर आपके अंदर का बच्चा यक़ीनन जग जाएगा
अगर आपको कुछ नया देखने का मन है तो यहाँ जरुर जाये
2. जैसलमेर कैसे पहुंचे – How To Reach Jaisalmer In Hindi
2.1 हवाई मार्ग से जैसलमेर कैसे पहुंचे – How To Reach Jaisalmer By Flight In Hindi

अगर आप फ्लाइट(Flight) के माध्यम से यहाँ जाना चाहते हैं तो जैसलमेर शहर से लगभग 17 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जैसलमेर हवाईअड्डा जहाँ के लिए मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, जोधपुर, सूरत और जयपुर से डायरेक्ट फ्लाइट है
एअरपोर्ट से आप ऑटो या टैक्सी के द्वारा जैसलमेर सिटी पहुँच सकते है
2.2 रेल मार्ग से जैसलमेर कैसे पहुंचे – How To Reach Jaisalmer By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन से आना चाहते है तो जो नजदीकी रेलवे स्टेशन है वो है आपका जैसलमेर रेलवे स्टेशन जो देश के सभी प्रमुख(Major) शहरों जैसे दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोलकाता और आगरा से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है तो आप यहाँ आसानी से पहुँच सकते है
2.3 सड़क मार्ग से जैसलमेर कैसे पहुंचे – How To Reach Jaisalmer By Road In Hindi

दोस्तों आप चाहे तो जैसलमेर सड़क मार्ग के जरिये भी जा सकते है आपको दिल्ली, गुजरात, जयपुर और जोधपुर से डायरेक्ट बस सेवा मिल जाएगी जैसलमेर के लिए चाहे वो प्राइवेट(Private) हो चाहे वो सरकारी बस हो|
इसके अलावा अगर आपके पास खुद की वहां है तो आप उससे भी यहाँ आ सकते है
3. जैसलमेर घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Jaisalmer In Hindi

राजस्थान का एक बेहद ही खुबसूरत शहर है जैसलमेर जो अपने चारो तरफ से रेत ही रेत से घिरा हुआ है यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय विंटर(Winter) है नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी, फरवरी और मार्च ये वो समय है जब जैसलमेर का मौसम घूमने के लिए एकदम अनुकूल रहता है
तो अगर जैसलमेर घूमने आना चाहते है तो इन्ही मन्हीनो में आये जैसलमेर एक रेगिस्तानी इलाका है जिसके कारण गर्मियों में यहाँ राजस्थान के दुसरे शहरों के मुकाबले अतिरिक्त गर्मी पड़ती है इसलिए गर्मियों में आप यहाँ आने से बचें
4. जैसलमेर का नक्शा – Map Of Jaisalmer
5. जैसलमेर की कुछ तस्वीरें – Some Local Images Of Jaisalmer
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल ( जैसलमेर में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगहें – Best Tourist Places Of Jaisalmer In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृपया इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो जैसलमेर घूमने के बारे मे सोच रहें हों और वहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक हैं
आपकी जैसलमेर की यात्रा सुभ हो|
Khuri dunes one of the best for visit
Right brother❤️