भारत में जल्द ही पेश होने जा रहा है Self-Balancing टेक्नॉलजी वाले टू व्हीलर गाड़ियाँ, जाने फ़ीचर्स

Self Bilanceibg technology होंडा एक जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी है जो की अपनी नयी बाइक्स पर सेल्फ-बैलेंसिंग तकनीक पर काम कर रहीं है। इंडिया में मुंबई आधारित स्टार्टअप Liger Mobility ने ऑटो एक्सपो में दुनिया की पहली ऑटो-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश किया था। इस तकनीक को भारत में हाल ही में पेश किया गया था और इस टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।

सड़क पर गाड़ी चलाते समय कभी भी नहीं होगी दुर्घटना

two wheeler vehicles with self balancing technology are going to be introduced in india soon know the features

आज के समय में दो पहिये वाहन चलाना बहुत ही मुस्किल हो पड़ा है क्योंकि आज के समय में सड़क में बढ़ते बड़े वाहन को देख बाइक वालों की तो कोई वैल्यू ही नहीं है और इसी के कारण रात में सड़क पर बैलेंस बिगड़ने से बहुत से लोगो की भयानक एक्सीडेंट हो जाती है जिससे बहुत से लोग अपना जान भी गवाँ देते है लेकिन भारत में इस सेल्फ बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी के आने के बाद यह एक समान हो जायेगा जिससे की गाड़ी कभी भी डिस-कंट्रोल, अन-बैलेंस नहीं होगा और एक्सीडेंट होने की प्रतिशत घाट जाएगी।

जल्द ही पेश होगी Self Balancing गाड़ियाँ

हम आपको बता दें की सेल्फ बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी दुनिया में सबसे पहले जापान में पेश किया गया था जो लोगो को बीच काफ़ी पसंद किया गया और यह टेक्नोलॉजी अब भारत में पेश होने जा रहा है, इससे अब आपको स्टैंड लगाने की कोई अवश्यकता नहीं होगी आप बिना स्टैंड लगाये अपने गाड़ी को जहां मन वहाँ पार्क कर सकते है जिससे की आपको भी इन सभी फ़ालतू चीज़ों से राहत मिलेगी और अब एक्सीडेंट जैसे चीज़ों से घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि अब समय के साथ-साथ दुनिया बदल रहीं है और अनेक चीज़ों में बदलावों देखने की मिल रहीं है और बदलाव करना ही संसार का एकमात्र नियम है और आपको बता दूँ की भारतीय बाजार में अब सेल्फ बैलेंस वाले स्कूटर आने वाले हैं।

इस बात की पुष्ठी हाल में की गई है जब भारत की अनेक कंपोनिया इस टेक्नोलॉजी को यूज़ जड़ने में जुटी हुई हैं। इस बात को सुनकर आपको अच्छा लगा होगा तो अब चलिए आपको बताते हैं कि इसका उपयोग कब और कैसे और कहाँ होगा, आपको इस परेशानी से जल्द ही छुटकारा मिलेगा, इस परेशानी को खत्म करने के लिए देश की दो सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां होंडा और यामाहा इस पर काफी तेजी से काम कर रही हैं जिससे की उनकी लोकप्रियता और बढ़े। मीडिया रिपोर्ट्स में अनुशार यह पता चला कि उनकी आने वाली बाइक बाइक यही सब एडवांस तकनीकी द्वारा बनायी जा रहीं है।

इंडिया में Self Balancing गाड़ियाँ कब होगी लॉंच

अभी कही से कोई भी प्रकार की खबर नहीं आया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुशार यह बताया जा रहा है कि इसी साल के लास्ट महीने में आपको आपके नज़दीकी मार्केट में Self Balancing गाड़ियाँ देखने को मिलेंगी जो Honda या Yamaha की होंगी और सबसे पहले Yamaha या Honda ही अपनी सेल्फ बैलेंसिंग गाड़ी को लॉंच करेगी। क्योंकि यही दो कंपनी भारत में सेल्फ बैलेंसिग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहीं हैं।

न्यू Self Balancing गाड़ियाँ की मूल्य क्या होगी

फ़िलहाल अभी तक ना Honda ना ही Yamaha की तरफ़ से यह सब बात सामने नहीं आया है और किसी भी कंपनी की तरफ़ से अभी कुछ एलान नहीं किया गया है लेकिन मार्केट में सूत्रों के अनुशार यह पता चला है कि यह आम टू व्हिलर गाड़ियों से यह सेल्फ बैलेंसिंग गाड़ियाँ महेंगी होंगी जिसकी एक्स-शोरूम क़ीमत 2 लाख के क़रीबन होगी जो कि आने वाली नयी टेक्नोलॉजी वाली बाइकों के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: