इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम कंपनी ने Komaki XGT KM Electric Scooter रखा है

मात्र 42,500 रूपये में खरीदे 130km रेंज देने वाली komaki स्कूटर

जुड़िये हमारे

whatsapp Group से

इसे सिंगल चार्ज पे 130 किलोमीटर की दुरी तक चलाया जा सकता है

वही इसे फुल चार्ज होने में एक नार्मल चार्जर करीब 5 घंटे का समय लगता है

 इसमें लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें  BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो 45km/hr की इसकी टॉप स्पीड है| 

अब अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो इसकी Ex-showroom कीमत करीब 42,500 रूपये है|