यह दिन अपने उन दोस्तों को धन्यवाद करने का है जो आपके सुख दुःख में हमेशा आपके साथ रहना पसंद किये और हर मोड़ आपको सपोर्ट किये
इस दिन को मानाने का यही मकसद है की आप अपने उन यारो दोस्तों को धन्यवाद करे जो हर बुरी प्रस्थिति में भी साथ खड़े रहते है आपका साथ नही छोड़ते है
और श्रीफ मिलते ही नही है बल्कि मिलने के बाद अपने प्रिय मित्र को कुछ न कुछ gift भी देते है