Okaya Freedum: सिर्फ 74,900 रूपये में ले जाएं घर, सिंगल चार्ज में 70 से 75 km की रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को okaya कंपनी द्वारा पेश किया गया है

दोस्तों आपको बता दे की okaya freedum में गजब के फीचर्स और पावरफुल बैटरी दिया गया है

इसमें 1.4 kwh की lithium -ion बैटरी को लगया गया है

और साथ ही इस बैटरी के अलावा 250 w का BLDC मोटर भी इस्तेमाल हुआ है

एक बार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को full charge कर देने से 70 से 75 km की रेंज देने में सक्षम है और top speed देखी जाए तो 25 km/hr की है

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ex-showroom कीमत 74,900 रूपये रखी गई है और on-road इसकी कीमत 78,581 रूपये तक चली जाती है

और वेब स्टोरीज पढने के लिए निचे क्लिक करें