मार्किट में जल्द एंट्री लेगी Tata Nano EV! जाने कीमत, फीचर्स और लांच डेट

इस टाइम पर EV मार्किट में कई शानादर इलेक्ट्रिक कार्स आ चुकी है

परन्तु अगर आप किसी सस्ती इलेक्ट्रिक कार की खोज में है तो अभी तक मार्किट में ऐसी कोई भी सस्ती कार लांच नही हुई है

लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है की जल्द ही कंपनी Tata Nano EV को मार्कट में पेश करेगी जिसका कीमत बहुत  कम रहने वाला है

इस tata nano ev को जल्द ही मार्किट में पेश किया जा सकता है| इस इलेक्ट्रिक कार को Electric EV द्वारा डिजाईन किया गया है

ऐसी खबर आ रही है की आने वाली कुछ टाइम में यह इलेक्ट्रिक कार हमें Jayem Neo के नाम से सडको पर देखने को मिलेगी

इसमें 72v बैटरी पैक को लगाया जाएगा वही सिंगल चार्ज में यह 200 km की रेंज देने में सक्षम है

इस कार की कीमत को लेकर काफी खबरें सामने निकल कर आ रही है जहाँ ये कहा जा रहा है की भारतीय बाजार में इसकी कीमत 5 लाख रूपये के आस पास हो सकती है