Yamaha ने लांच की अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक!जाने इसकी कीमत और टॉप स्पीड

भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स बाइक की कैटोगरी में यामाहा एक जानी मानी कंपनी है इसकी एक अलग ही पहचान बन चुकी है|इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक कई स्पोर्ट्स बाइक को लांच किया है जिन्हें हर बार लोगो द्वारा अच्छा रिस्पोंस मिला है|बाइक के साथ साथ इस कंपनी ने काफी साडी स्पोर्ट्स स्कूटी को भी मार्किट में पेश किया और इन्हें भी बेहतरीन पिस्पोंस मिला है|इसी को देखते हुए यामाहा ने कुछ दिनों पहले अपनी एक और नई स्पोर्ट्स बाइक को पेश किया है बता दे की yamaha की इस स्पोर्ट्स बाइक का लोग काफी लम्मे समय से वेट कर रहे थे|आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी बाइक के बारे में डिटेल में बताने वाले है तो आइए चलते है

Yamaha MT 15 V2 स्पोर्ट्स बाइक की इंजन और माइलेज

दोस्तों कंपनी ने इस बाइक का नाम yamaha MT 15 v2 रखा है इस बाइक में आपको 155cc का इंजन देखने को मिलता है और यह इंजन 18.4ps की पावर और 14.1nm का टौर्क विकसित करता है|अगर बात करे की यह माइलेज कितने का देती है तो 1liter पेट्रोल में यह बाइक 57किलोमीटर का शानदार माइलेज देती है

Yamaha MT 15 V2 स्पोर्ट्स बाइक की ब्रेक, टायर टाइप और टॉप स्पीड

yamaha mt 15 v2 sports bike

अगर इसमें ब्रेकिंग सिस्टम देखा जाए तो इसके दोनों ही पहियों में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है|जो की हर स्पोर्ट्स बाइक में लगभग रहता ही है|वही अगर बात करे की इसमें टायर कौनसा है तो इस बाइक में टयूबलेस टायर दिया गया है|अगर बात करे की इसमें टॉप स्पीड क्या मिलता है तो दोस्तों 130 kmph इस बाइक की टॉप स्पीड रहने वाली है

Yamaha MT 15 V2 स्पोर्ट्स बाइक की कीमत और EMI

अगर बात करे सबसे दिलचस्प टॉपिक की यानि इसकी कीमत को लेकर तो इस बाइक की ex-showroom कीमत करीब 1.65 लाख रूपये है|लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नही है की आप एक बार में इस बाइक को खरीद सके तो दोस्तों आपको टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नही आप को EMI के जरिये भी इस बाइक को खरीद सकते है कंपनी ने इसपे EMI की सुविधा रखी है जिसके चलते आप इस बाइक को सिर्फ 4,864 रूपये के मंथली EMI पर इसे आसानी से घर ले जा सकते है

Leave a Reply

%d bloggers like this: