भारत के मार्केट में अन्य ऑटोमोबाइल कंपनी की छुट्टी करने आ रहा है Yamaha Nmax, जाने डीटेल्स

भारतीय मार्केट में बढ़ते टू व्हीलर के क्रेज़ को देखते हुआ आज कल के सभी भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियाँ अपनी टू व्हीलर सेगमेंट की गाड़ियाँ लॉंच करने में लगी हुई है इसमें से यह Yamaha ने इस बार बाज़ी मार ली है और अपनी पुरानी NMax 155 को नए वरीयंट में पेश करने जा रहीं है इस गाड़ी को Yamaha Motor Company द्वारा निर्मित किया गया है। जो की एक japnes कंपनी है। यह बाइक इस बार अपने नये एडिशन में नयें वरीयंट के साथ होगी लॉंच। इसमें अनेक तमाम नयें टेक्नोलॉजी वाले फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की एक लिक्विड-कूल्ड 155cc इंजन है जो 14.8 हॉर्सपावर का अधिकतम पावर आउटपुट और 14.4 Nm का टार्क जो की इंजन को आचा टर्क देने में सहायता देता है, इस गाड़ी ने शानदार स्पीड भी देखने को मिल जाएगा जिसे सुचारू और सहज त्वरण के लिए एक निरंतर परिवर्तनशील ट्रांसमिशन (CVT) के साथ जोड़ा जाता है। यह गाड़ी इसी साल जुलाई महीने में भारतीय मार्केट में आप सभी लोगों के बीच पेश की जायेगी।

Yamaha Nmax is coming to leave other automobile company in the Indian market, know details

इस न्यू Yamaha Nmax में मिलेंगे न्यू टेक्नॉलजी वाले तमाम फ़ीचर्स

NMax 155 बाइक जो की अपने आरामदायक और खूबसूरत स्पोर्ट्स सी डिजाइन के लिए मार्केट में अधिक प्रसिद्ध और लोगों के बीच जाना जाता है, जिसमें सीट के नीचे एक विशाल बूट स्पेस और पर्याप्त भंडारण स्थान था। जो आपको कुछ समान रखने में सहायता करेगा। इसमें एलईडी लाइट्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और स्पोर्टी बॉडीवर्क के साथ एक आधुनिक और स्टाइलिश लुक भी दिया गया है जो इस गाड़ी को ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है। NMax 155 की अन्य विशेषताओं में एक फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और एक चिकनी सवारी के लिए रियर डुअल शॉक एब्जॉर्बर लगा हुआ है और विश्वसनीय स्टॉपिंग पावर के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक उन्नत ABS सिस्टम शामिल है जो इस बार सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त सिस्टम है जिसके कारण इसकी पॉवर ब्रेकिंग सिस्टम पहले के मुक़ाबले अधिक इम्प्रूव नज़र आ रहीं है। और गाड़ी कितनी भी तेज़ रफ़्तार में क्यों ना हो ब्रेक लगाते ही वही रुक के अड़ जा रही हैं।

जाने कंपनी के द्वारा मार्केट में इस गाड़ी की क्या होगी क़ीमत

कंपनी के द्वारा अभी कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका एक्स शोरूम क़ीमत 2 लाख के तक़रीबन होगा क्योंकि इसमें नयीं तकनीक के साथ एडवांस इंजन भी लगाया गया है जो इस गाड़ी को स्पोर्ट्स डिज़ाइन देने में कामयाब है। जिससे कि ये पहेले से जायदा अपग्रेड नज़र आ रहा है।

कुल मिलाकर, यामाहा एनमैक्स 155 एक विश्वसनीय और बेहतरीन बाइक है जो आने वाले समय में सभी लोगों के दिलों में राज करेगा और सभी अन्य ऑटोमोबाइल जो की स्पोर्ट्स गाड़ियाँ बनती होंगी उनको धूल चटायेगा और शहरी सवारी के साथ-साथ खुली सड़क पर लंबी यात्राओं के लोगों की मदद करेगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: